
Sidhi Food security officer caught during bribe rishwat video viral
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी शहर अंतर्गत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश लोधी 500-500 के हरे नोट जेब में डालते हुए कैमरे में कैद हो गए है। बताया गया कि शहर में जोरों से बिक रहे मिलावटी दूध की शिकायत कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को मिली थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा टीम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश भी दिए थे।
हालांकि अधिकारी तो मौके पर गए लेकिन हरी-हरी नोटों के आगे कानून बौना हो गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दूध वालों का वीडियो बनाकर बड़ी कार्रवाई की बात कही तो बेचारा डर गया। वह रिश्वत देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। फिर क्या अधिकारी अड़ गया लूं गा तो कमसे कम दो हजार वरना गए काम से। डरे-सहमे दुधिए ने अधिकारी की बात मान ली और जितने रुपए जेब में थे वह सब दे दिया।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह शहर के अर्जुन नगर स्थित नवीन नेटवर्क के पास मिलावटी दूध बालों के खिलाफ जांच पर चल रही थी। तीन सदस्यीय दल आने-जाने वाले दूधियों का दूध चेक कर रही थी। तभी ग्रामीण इलाके से आने वाले एक दुधिए की जांच शुरू हो गई। ग्रामीण आदमी ने सोचा कि अधिकारियों की जांच में क्यों पड़ू। मामला ले देकर सेट कर लू। सो उसने पहले से ही मन बना दिया। इधर अधिकारियों ने पहले तो दूध वाले को मोबाइक कैमरा दिखाकर डराया। जब वह नहीं माना तो धमकाया गया कि बड़ी कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
डरे दूध वाले ने अधिकारी को पहले 500 रुपए दिए तो वह लेने के लिए राजी नहीं हुआ। जब वह 1000 रुपए भी दिया तो वह नहीं लिया। अंत में उसने कहा कि जितना जेब में लिए हो उसको पूरा लूंगा। लगभग दूध वाले के पास 2000 के आसपास रुपए थे। अंत में अधिकारी ने पूरे रुपए लेकर दूध वाले को चलता किया।
रिश्वत लेने वाला शख्स खाद्य सुरक्षा अधिकारी
इसी बीच किसी दूध वाले ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जांच में ये बात सामने आई है कि रिश्वत लेने वाला शख्स खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश लोधी है। वीडियो देखने के बाद अपर कलेक्टर डीपी वर्मन ने दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही है।
Published on:
17 Oct 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
