2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: घर के सामने तीन घंटे चलता रहा नाग-नागिन का प्रेम मिलन, देखें वीडियो

शहर के जमोड़ी खुर्द की घटना, अद्भुत नजारा देख हैरत में रहे लोग

Google source verification

सीधी। जिला मुख्यालय से लगे जमोड़ी खुर्द गांव में सावन मास शुरू होने के एक दिन पहले सोमवार को एक ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखने पूरा गांव एकत्रित हो गया। यहां गांव के बीच में करीब 4 घंटे तक नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करते हुआ नजर आया। प्रेम में मुग्ध यह जोड़ा बिना किसी परवाह के प्रेम में लीन नजर आया। यही कारण था कि पूरे गांव के लोग न सिर्फ इस अद्भुत नजारे के साक्षी बने, बल्कि मोबाइल पर वीडियो भी लोगों ने इसके बनाए।
मामला शहर के एमपीईबी कॉलोनी के पीछे जमोड़ी खुर्द निवासी विनोद सिंह चौहान के घर के सामने का है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर के सामने चौक में रखे ईंट व पत्थर के पास करीब 8 फ ीट लंबे नाग-नागिन को जोड़े को देखा गया। यह जोड़ा यहां प्रेम मिलाप करता हुआ नजर आया। यह खबर कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के लोगों की भीड़ नाग-नागिन के जोड़े को देखने के लिए लग गई। मुख्य मार्ग के ठीक किनारा होने के कारण वाहनों का आवागमन भी होता रहा, कुछ वाहन चालक हॉर्न भी बजाते रहे, लेकिन इसका जोड़े पर कोई असर नहीं हुआ। जो हाथ कभी सांपों को देखकर उन्हें मारने पर उतारू हो जाते थे, वही हाथ वहां आ रहे ग्रामीणों को शांत रहने का इशारा कर रहे थे।
———–
अलग-अलग मुद्राओं में करते रहे प्रेमालाप-
नाग-नागिन का प्रेम मिलाप करीब 3 घंटे तक चलता रहा। इस दौरान अलग-अलग मुद्राओं में प्रेम करते हुए नाग-नागिन के जोड़े को देखना ग्रामीणों के लिए किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं था। इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। जहरीले जंतु से खतरे की आशंका के मद्देनजर विनोद सिंह द्वारा वन विभाग के रेस्क्यू दल को फोन भी किया गया। लेकिन रेस्क्यू दल ने यह कहते हुए आने से मना कर दिया कि नाग-नागिन के मिलाप में खलल डालना उचित नहीं है, उन्हें छेड़े नहीं, वह कुछ देर में चले जाएंगे।
————–
खौफ में रहा परिवार-
सुबह 10 से दोपहर करीब 1 बजे तक घर के सामने प्रेम मिलाप करने के बाद जोड़ा गायब हो गया। इस दौरान घर के सदस्य घर में कैद रहे। विनोद सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य डरे हुए हैं। क्योंकि शाम करीब 4 बजे नाग-नागिन का जोड़ा फिर घर के पास नजर आया था।
00000000000000000000000