27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sidhi: पन्ना पहाड़ी में प्रकृति का मनोरम नजारा कर रहा लोगों को आकर्षित

घुंघुरी नदी का पानी पहाड़ी की चट्टानों से टकराकर बनता है झरना-रामपुर नैकिन जनपद के भितरी ग्राम पंचायत में प्रकृति के इस अनोखे सौंदर्य को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की मांग

2 min read
Google source verification
sidhi: panoramic view of nature in panna hill attracts people

sidhi: panoramic view of nature in panna hill attracts people

सीधी। जिले में प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार है, जरूरत इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की। लेकिन आवागमन की सुविधा सहित स्थलों का प्रचार-प्रसार न हो पाने से इन प्राकृतिक नजारे का लुत्फ पर्यटक नहीं उठा पा रहे हैं। इसके साथ ही इन स्थलों में पर्यटकों के लिए सुविधाओं के इंतजाम के साथ ही सुरक्षा संबंधी इंतजामों की भी आवश्यकता बताई जा रही है।
कुछ इसी तरह प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किये जाने वाला स्थल है पन्ना पहाड़ी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत भितरी अंतर्गत आने वाले पन्ना पहाड़ी में से गुजरने वाली स्थानीय घुंघरी नदी चट्टानों से टकराकर झरने के रूप में तब्दील होती है। वर्ष भर इस स्थल का नजारा काफी खूबसूरत रहता है। आस पास के गांव के लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं। लेकिन जिले के अन्य अंचलों के लोगों को इस खूबसूरत दार्शनिक स्थल की जानकारी नहीं है।
-------------
पहुंच मार्ग का हो चुका है निर्माण-
पन्ना पहाड़ी जिला मुख्याल सीधी से करीब 35 किमी दूर चुरहट-बघवार मुख्य मार्ग से महज दो किमी की दूरी पर स्थित है। अधिवक्ता एवं समाजसेवी अंबुज पांडेय सहित अन्य ग्रामीणों की मांग पर गत वर्ष विधायक चुरहट शरदेंदु तिवारी की पहल पर पन्ना पहाड़ी तक ग्राम पंचायत के माध्यम से सुदूर सडक़ का निर्माण किया जा चुका है।
-------------
पर्यटन स्थल बना तो विकसित होंगे रोजगार के अवसर-
स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि पन्ना पहाड़ी में जिस तरह प्रकृति का सुंदर नजारा है, उससे इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। क्योंकि इस तरह का झरना देखने जिले के ही लोग काफी दूर तक जाते हैं। पर्यटन स्थल बनाये जाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
-------------
वर्जन-
.........रीवा जिले में इस तरह के झरनों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। पन्ना पहाड़ी को भी ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने की आवश्यकता है।
एड.अंबुज पांडेय, स्थानीय निवासी
-------------
..........पन्ना पहाड़ी के मनोरम दृश्य को जो भी देखता है वह यही कहता है कि इसे पर्यटक स्थल बनाया जाना चाहिए। यहां सुरक्षा के इंतजाम सहित पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित किये जाने की जरूरत है।
लवकेश पाठक, उप सरपंच भितरी
--------------
...........जिले में उद्योगों की कमी हैं, लेकिन प्राकृतिक सुंदरता की भरमार है। ऐसे स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार अवसर सृजित होंगे।
रूकमागंद त्रिपाठी, स्थानीय निवासी
------------
.........भितरी की पन्ना पहाड़ी प्रकृति का अनुपम उपहार है। यह जिले के एक अच्छे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। मुख्य मार्ग से चंद दूरी पर होने के कारण आवागमन में भी सुविधा रहेगी।
राकेश दुबे, स्थानीय निवासी एवं जिलाध्यक्ष अभा ब्राह्मण समाज
00000000000000000000000