सीधी। रायगढ़ छत्तीसगढ़ से सरिया लोड कर सीधी आर रहा ट्रक जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर शुकवारी में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक सहित उसमें सवाल तीन लोग दब गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जमोड़ी पुलिस द्वारा करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन के बाद ट्रक को काटकर तीनों लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया। ट्रक में दबे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे की है।
बताया गया कि ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1278 रायगढ़ छत्तीसगढ़ से सरिया लोड कर सीधी आ रहा था। शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही वह शुकवारी गांव में तेंदुन नाले के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जमोड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ट्रक चालक सहित उसमे सवार करीब तीन लोग ट्रक में नीचे दब गए हैं। ट्रक में सरिया लोड होने के कारण उन्हें निकाला जाना संभव नहीं हो रहा था।
—————
तीन घंटे चली मशक्कत-
ट्रक में दबे लोगों को सामान्य रूप से बाहर निकाला जाना संभव न होने पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। इसके लिए जिला मुख्यालय से कटर एवं ब्लंडर मशीन मंगाई गई, इसके बाद ट्रक को काटना शुरू किया गया। रात करीब 8.30 बजे ट्रक को काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला जा सका।
—————–
दर्दनाक था मंजर-
स्थानीय लोगों की माने तो सरिया से लोड ट्रक के नीचे दबे तीनों लोग दर्द से कराह रहे थे। घटना स्थल पर पुलिस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद थे, लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। दर्दनाक मंजर को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे थे। लेकिन बचाव कार्य जारी रहा और अंतत: तीनों को जीवित बाहर निकाल लिया गया।
————–
रेस्क्यू टीम में ये रहे शामिल-
पुलिस द्वारा ट्रक में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए खासी मशक्कत की गई। रेस्क्यू आपरेशन में जमोड़ी थाने के एसआई दीपक तिवारी, एएसआई अरुण दुबे, प्रधान आरक्षक रावेंद्र सिंह, आरक्षक सतीश तिवारी, अमित सिंह, सतेंद्र सिंह, प्रदीप साहू आदि शामिल रहे।
————–
घायलों में ये शामिल-
ट्रक में चार लोग सवार थे। चालक राकेश पिता जानकी साहू (28), खलासी करन पिता उजियार ठाकुर (18), गोकुल पिता मुन्ना ङ्क्षसह (19) तथा आशीष पिता राजेश साहू (18) सभी निवासी नंद गांव बिजुरी जिला शहडोल के रहने वाले हैं। ट्रक पलटने पर राकेश साहू और करन ठाकुर को पहले ही निकाल लिया गया था। जबकि गोकुल सिंह व आशीष साहू को निकालने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी। चारो लोग खतरे के बाहर बताए गए हैं।
000000000000000000000