
Six including Groom Died in Road accident on NH 7 in Satna District
सतना. रीवा-नागपुर नेशनल हाइवे सात पर अमरपाटन-मैहर के बीच नरौरा गांव में शुक्रवार आधी रात डंपर और कार के बीच हुई टक्कर के बाद डंपर कार पर पलट गया। इस भीषण हादसे में कार सवार दूल्हा सहित छह लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि हादसे में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मैहर एसडीओपी अरविंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। कार के अंदर फंसे शव को गैस कटर से कार की बाडी काटकर बाहर निकाला गया। हादसा इतना विभत्स था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के अनुसार, कोल परिवार की बारात अमरपाटन के उमराही टोला से अमिलिया मैहर जा रही थी। बारात में शामिल कार क्रमांक एमपी 11 सीबी 4701 में दूल्हा सहित 11 बाराती सवार थे। कार जैसे ही नरौरा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे डंपर क्रमांक एमपी 11 एचए 3012 की तेज लाइट में कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार ट्रक में जा घुसी। टक्कर के बाद डंपर कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार सभी बराती डंपर के नीचे दब गए।
गैस कटर से काटकर निकाले शव
कार के ऊपर ट्रक पलटने से कार की बाडी चिपक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मंगाकर कार की बाडी काटी। तब कहीं जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में घायल तीन बारातियों को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया। वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में दूल्हा ब्रजमोहन पुत्र संतोष कोल (22), अंशिका पुत्री राजकुमार (5), प्रांजल कोल (14), अमृता पुत्री कैदी कोल (9) वर्ष, कार चालक तथा एक अन्य शामिल हैं।
गांव में पसरा मातम
हादसे में दूल्हा सहित पांच बारातियों की मृत्यु की सूचना मिलते ही अमराही टोला गांव में मातम छा गया। शादी की खुशियां मना रहे आदिवासी परिवार में अचानक चीख-पुकार मच गई। उधर, दूल्हे की मृत्यु की खबर आते ही अमिलिया गांव में सनाका खिंच गया। वधू पक्ष के लोग शादी की तैयारी छोड़ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
Published on:
28 Apr 2018 05:50 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
