स्मार्ट सिटी में बिजली चोरी रोकने स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू
सतना। स्मार्ट सिटी सतना में अब बिजली कंपनी ने भी अपनी सेवाएं स्मार्ट बनाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। बिजली कंपनी ने इसकी शुरुआत स्मार्ट विद्युत मीटर से की है। शहर में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की शुरुआत हो गई है। कार्यपालन अभियंता अमित केवट की मौजूदगी में ठेका एजेंसी ने सिंधीकैंप कालोनी से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया।
शहर में पहले चरण में 60 हजार सिंगल फेज स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सबसे पहले शहर की उन कालोनियों में उपभोक्ताओं के घर में लगे सामान्य मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएगे, जहां पर लाइन लास सबसे अधिक है।
प्रदेश में 11 जिलो में हुई शुरुआत
प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवं बिजली की चोरी रोकने कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 11 जिलों का चयन किया गया है। इनमें रीवा संभाग में सतना शहर संभाग शामिल है। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य ठेका एजेंसी को दिया गया है। जो दिसंबर 2024 तक शहर के सभी 90 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूर्ण करेगी।
स्मार्ट मीटर की विशेषता
स्मार्ट मीटर में एक चिप लगी है जिससे यह मीटर इंटरनेट के जरिए कंपनी के सर्वर रूम से जुड़ा रहेगा। स्मार्ट मीटर की बिजली कंपनी के अधिकारी हर समय कार्यालय में बैठकर निगरानी कर सकेगे। यदि मीटर से उपभोक्ता किसी प्रकार की छेड़छाड करता है तो इसकी जानकारी तुरंत कंपनी के अधिकारियों को लग जाएगे। स्मार्ट मीटर की रीडिंग नहीं लेनी होगी। हर माह की 30 तारीख या अधिकारियों द्वारा जो डेट फिक्स की जाएगी उस दिन एक माह की मीटर रीडिंग स्वयं कम्यूटर में दर्ज हो जाएगी।