
Son river accident in sidhi madhya pradesh
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसें मे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं छ: यात्री घायल बताए जा रहे है। बताया गया कि सोन नहीं के पुल के बीचों-बीच दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनो वाहन उछलकर पुल की रेलिंग में जा अटके। रेलिंग में अटकने के बाद चीख-पुकार मच गई। तुरंत मामले की जानकारी चुरहट पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी। आनन-फ ानन में घायलों को चुरहट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही दो को मृत घोषित कर दिया, वहीं छ: कार सवार गंभीर बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 12.३० बजे रीवा-सीधी राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक-39 में चुरहट थाना अंतर्गत सोन नदी के नवनिर्मित पुल में बोलरों क्रमांक एमपी 19 टी 3706 तथा डस्टर वाहर क्रमांक एमपी 53 सीए 3९12 में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि डस्टर वाहन उछलकर पुल की रेलिंग में अटक गई। इस हादसे में दोनो ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों ही वाहनों के यात्री गाड़ी के अंदर फं से रह गए। मौके में मौजूद जिन लोगों ने इस हादसे को देखा तो कुछ समय के लिए उनकी धड़कने रूक गई। जब बाद में मामला समझ में आया तो मामले की जानकारी डायल 100 पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चुरहट पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन वाहनों के छतिग्रस्त होने से दरवाजे फंस गए थे, जिन्हे तोड़कर वाहन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया, और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती कराया गया।
घायलों को किया गया रीवा रेफर
सभी घायलों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वार दो को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शेष आठ यात्रियों को भर्ती कर उपचार शुरू करते ही दो की और मौत हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों में ये शामिल
सोन नदी के बीच पुल पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें डस्टर सवार गोरे पिता शंकर केवट ४० वर्ष आजाद नगर सीधी, उत्तम पिता लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी ४५ वर्ष निवासी ककलपुर सतना, रामलखन पिता बाल्मीक चतुर्वेदी ७० वर्ष निवासी ककलपुर सतना तथा बोलेरो चालक राजेंद्र कुमार पिता गोमती प्रसाद ३५ वर्ष निवासी करौंदी थाना ताला जिला सतना शामिल हैं।
ये हुए घायल
इस सड़क हादसे में छ: लोग घायल हो गए जिसमें डस्टर चालक गुड्डा पिता बुद्धसेन नामदेव ३० वर्ष निवासी आजाद नगर सीधी, सहित बोलेरो में सवार पियूष पिता उपेंद्र चतुर्वेदी ५ वर्ष, मोनू पिता रामस्वयंबर सोनी २५ वर्ष, रामाश्रय पिता चिंतामणि चतुर्वेदी ४० वर्ष, आरती पिता शैलेस प्रसाद चतुर्वेदी १५ वर्ष, मोनू पिता अश्वनी चतुर्वेदी २१ वर्ष सभी निवासी ककलपुर थाना ताला जिला सतना शामिल हैं।
बाल-बाल बच गया पांच वर्ष का मासूम
कहा गया है कि जाको राखे सांइयां मार सके न कोय, कुछ ऐसा ही वाकया चरितार्थ हुआ इस भीषण सड़क हादसे में बोलेरो वाहन में सवार पांच वर्ष के मासूम के साथ, बोलेरो वाहन में सवार पांच वर्ष का मासूम पियूष पिता उपेंद्र चतुर्वेदी साफ बच गया, बताया गया कि उसे केवले मामूली खरोंचे आई हैं।
बारात की खुशियां मातम में बदली
सतना जिले के ताला थानांतर्गत ककलपुर निवासी चतुर्वेदी परिवार द्विरागवन लेने सीधी जिले के पोखड़ौर (कुचवाही) गांव में मिश्रा परिवार के घर बारात लेकर आ रहा था, बारातियों को क्या पता की आज उनकी बारात की खुशी मातम में बदल जाएगी। परिजनों की मौत के बाद बारात व घरात दोनो ही पक्षों के घरों में मातम पसर गया।
मालिक को लेने रीवा जा रहा था डस्टर चालक
बताया गया कि डस्टर चालक अपने मालिक को लेने रीवा जा रहा था, वो दिल्ली उपचार कराने के लिए गए थे, जहां से वापस आ रहे थे। डस्टर चालक गुड्डा नामदेव सीधी से रीवा जाते समय अपने एक अन्य साथी गोरे केवट को भी वाहन में बैठा लिया। सूत्र बताते हैं कि रवाना होने से पहले दोनो ने साथ में बैठकर शराब पी थी, जिससे वाहन नियंत्रण से बाहर चला रहे थे, शायद इसी वजह से सोन नदी के पुल पर हादसा हो गया।
नवीन पुल में पहली बार हुआ बड़ा हादसा
रीवा सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांंक-३९ में चुरहट के पास सोन नदी में गत वर्ष ही नवीन पुल का निर्माण हुआ है, टू-लेन पुल बनने के बाद यहां पहला भीषण सड़क हादसा हुआ है।
Updated on:
25 Sept 2017 06:26 pm
Published on:
25 Sept 2017 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
