17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के विशिष्ट अतिथियों को उपहार में मिलेगा अष्टधातु का धनुष-बाण और सरयू का जल

समिति ने तीन स्मृति चिन्हों में से एक को किया फाइनल अन्य अतिथियों को दिए जाएंगे गोल्ड कोटेड राम कंगन

2 min read
Google source verification
ram.jpg

सतना। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले अतिथियों को विशेष उपहार दिए जाएंगे। किस अतिथि को क्या उपहार दिया जाएगा, इसका चयन शुक्रवार की सुबह बैठक में हुआ। महासचिव चंपतराय की मौजूदगी में समिति की बैठक में विशिष्ट अतिथियों को धनुष-बाण सहित सरयू का जल देने पर निर्णय हुआ। सोने-चांदी का सिक्का, विशिष्ट थाल भी उपहार की झोली में शामिल होगी। उपहार मखमल के आकर्षक बाक्स में रखकर दिए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 11 हजार विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

स्मृति चिह्न में ये उपहार

अष्टधातु से बना धनुष-बाण, पीतल का एक कलश जिसमें पुण्य सलिला सरयू का जल होगा, एक चांदी का सिक्का, दो डिब्बियों में से एक में राम जन्मभूमि की रज और दूसरे में सिंदूर होगा। अतिविशिष्ट अतिथियों के स्मृति चिह्न में सोने का सिक्का भी शामिल रहेगा। अन्य अतिथियों को गोल्ड कोटेड राम कंगन दिए जाएंगे। यह स्मृति चिन्ह सनातन सेवा न्यास द्वारा निर्मित करवाए गए हैं। ये महोत्सव में आने वाले 11 हजार अतिथियों को दिए जाने हैं।

सतना के हाथ अतिथियों के रुकने की व्यवस्था

महोत्सव के लिए जो अतिथि आमंत्रित किए गए हैं उनके रुकने की व्यवस्था की गई है। देशभर से जो कारसेवक पहुंच रहे हैं उन्हें कारसेवक पुरम में रुकवाया जा रहा। यहां कारसेवक के साथ कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश से आने वाले साधु संत रुकेंगे। सुरक्षा प्रमुख सतना के कार्यकर्ता को बनाया गया है। संत समाज के रुकने के लिए एक अलग से अस्थाई नगर बनाया गया है। टेंट सिटी के रूप में बनाए गए इस नगर में ठंड से बचने के लिए विशिष्ट इलेक्ट्रिक अलाव लगाए गए हैं। यहां के व्यवस्था प्रमुख भी सतना के रामभक्त हैं।