
Special train will run between Mumbai to Kanpur
सतना. रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कानपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और आसानी से यात्रा कर पाएंगे।
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन कानपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कानपुर के 11-11 फेरे लगाएगी। इसमें एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, दस शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर सहित 18 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 04151- कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार को 18 जनवरी से 28 मार्च तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04152 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 19 जनवरी से 29 मार्च तक चलेगी।
सतना हर शनिवार शाम 7:20 और सोमवार दोपहर 12:45 बजे पहुचेगी
गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंटल से प्रत्येक शनिवार दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर, दोपहर 15.45 बजे इलाहाबाद, मानिकपुर होकर सायं 19.20 बजे सतना, रात 20.50 बजे कटनी होते हुए रात्रि 22.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी, फिर पिपरिया, इटारसी, भुसावल होते हुए अगले दिन दोपहर 15.20 बजे मुंबई पहुंचेगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04152 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्र्मिनस से रविवार को दोपहर 16.40 बजे रवाना होगी, जो इसी मार्ग से अगले दिन सोमवार की सुबह 8.50 बजे जबलपुर,, 10.40 बजे कटनी, 12.45 बजे सतना, मानिकपुर होकर सायं 17.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी औैर वहां से रवाना होकर रात्रि 20.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.
Published on:
08 Jan 2020 02:12 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
