
Story of Advocate Pradeep Pandey Unique way to get rid of pollution
सतना। जिला न्यायालय सतना में अधिवक्ता प्रदीप पांडेय बीते दिन कौतुहल का केंद्र थे। पूरे कोर्ट परिसर में उनके नवाचार को लेकर चर्चा थी। कारण था कि हमेशा मोटर सायकल से कोर्ट आने वाले प्रदीप घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कोर्ट में करीब 5.30 घंटे बिताए इस दौरान कोर्ट संबंधी कार्यों को भी निपटाया। जब उनसे पूछा गया कि वे घोड़े पर सवार होकर कोर्ट क्यों आएं हैं तो उनका जवाब था कि बढ़ते प्रदूषण से हर कोई परेशान है। इस पर नियंत्रण लगना चाहिए। लिहाजा ऐसे कदम उठाने से बड़ी राहत मिल सकती है। चंद लोग भी नवाचार को अपनाते हैं तो प्रदूषण को लेकर बड़ा संदेश दिया जा सकता है। उनके जवाब सुनने के बाद अधिवक्ताओं ने नवाचार को सराहा। साथ ही कहा कि हम कोशिश करेंगे कि सायकल या अन्य कोई साधन उपयोग करें ताकि प्रदूषण न हो।
जहां गाड़ी पार्क करते हैं वहां बांधा धोड़ा
अधिवक्ता प्रदीप पांडेय सुबह पौराणिक टोला स्थित अपने घर से कोर्ट के लिए घोड़े पर सवार होकर रवाना हुए। जहां से सिविल लाइन होते हुए करीब 15 मिनट में कोर्ट पहुुंचे। उसके बाद घोड़े को उस स्थान पर ले गए जहां मोटर सायकल पार्क करते हैं। वहां उन्होंने एक खंभे से घोड़े को बांध दिया और कोर्ट चले गए। शाम 5:30 बजे घर को रवाना हो गए। इस तरह उन्होंने 5 घंटे से ज्यादा समय कोर्ट में बिताए।
83 हजार में इलाहाबाद से खरीदा घोड़ा
प्रदीप पांडेय कहते हैं कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर काफी समय से सोचता था। कई बार कुछ अलग करने की सोचता था। तभी घोड़ा पालन का ख्याल आया। नवरात्र शुरू होने से पहले इलाहाबाद पहुंचाए जहां 83 हजार में घोड़ा खरीदा। उसके बाद विगत 5 दिनों से नवाचार शुरू कर दिया हूं।
Published on:
16 Apr 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
