
Students Take this strategy for good ranks in the board exam
सतना. एमपी बोर्ड और सीबीएसइ के 10वीं और 12वीं के एग्जाम मार्च फस्र्ट वीक से शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अब स्टूडेंट्स एग्जाम में बेहतर अंक पाने के लिए टाइम शेड्यूल बनाकर तैयारी शुरू कर दी है। अधिकांश स्कूलों में कोर्स लगभग पूरा होने को है। स्कूल में अब सब्जेक्ट वाइस एक्सट्रा क्लासेस भी शुरू कर रहे हैं। इसके पीछे स्कूलों का मकसद बच्चों की प्रॉब्लम्स सॉल्व करना है। स्टूडेंट्स जिस सब्जेक्ट में खुद को वीक महसूस करते हैं, एक्सट्रा क्लासेस में उन्हीं पर फोकस किया जा रहा है। एक्सपट्र्स का कहना है कि अब स्टूडेंट्स को टाइम शेड्यूल बनाकर स्टडी शुरू करना चाहिए। हर सब्जेक्ट को प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे का समय दें। वहीं टीचर्स के साथ पेरेन्ट्स को भी स्टूडेंट्स के स्ट्रेस मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि बोर्ड एग्जाम के प्रेशर से दूर रहें।
की-वड्र्स का करें यूज
एक्सपर्ट का कहना है कि स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट वाइस छोटे-छोटे नोट्स बनाना शुरू कर देना चाहिए। हर टॉपिक में की-वड्र्स दें। इससे उन्हें तुरंत याद करने में आसानी होती है। किताब की अपेक्षा नोट्स पर ज्यादा फोकस करें। एग्जाम शेड्यूल में किताब का यूज तभी करें, जब कोई टॉपिक क्लियर नहीं हो पा रहा है। सब्जेक्ट के मॉडल पेपर्स भी सॉल्व करें। पिछले पांच साल के एग्जाम पेपर्स भी सॉल्व करें। इससे स्टूडेंट्स को एग्जाम पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।
जिन पेपर्स के बीच गैप कम हैं, उनकी तैयारी पहले करें
अभी से सब्जेक्ट के लिए टाइम बांट लें। जिनमेंअब कम टाइम बचा है, उसकी तैयारी पहले करें। वाइस नोट्स भी तैयार कर सकतें हैं। इससे लंबे-लंबे नोट्स नहीं पढऩे पढ़ेंगे, याद रखना आसान होगा। गणित और केमेस्ट्री के फामुर्ले और हिस्ट्री डेट्स का चार्ट बना लें। इन्हें अलग-अलग कलर्स और शेप्स में तैयार कर दीवार पर टांग लें। याद करने में आसानी होगी। जिन पेपर्स के बीच गैप कम हैं, उनकी तैयारी पहले करें।
आराधना पाण्डेय, टीचर, रीवा
एग्जाम फोबिया से दूर रहकर बेहतर तैयारी हो
बोर्ड एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स काफी स्ट्रेस में आ जाते हैं। पेरेन्ट्स को चाहिए कि उन्हें अभी से स्ट्रेस मैनेजमेंट की टिप्स दें ताकि वे एग्जाम फोबिया से दूर रहकर बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। पेरेन्ट्स भी टॉपिक को सॉल्व करने में बच्चों की मदद करें तो ज्यादा बेहतर होगा। एग्जाम के लिए डेली शेड्यूअल बनाने में बच्चों की मदद करें। बोर्ड एग्जाम में टॉप करने को लेकर किसी भी तरह का प्रेशर न बनाएं।
पूनम रल्हन, कॉउंसलर
Published on:
10 Feb 2019 03:28 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
