25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: मुझे आंकड़े नहीं सड़कों की गुणवत्ता बताएं, क्षेत्रों से मिलती हैं काफी शिकायतें

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने की विभागीय कामों की समीक्षा  

3 min read
Google source verification
Tell me the quality of roads not statistics

Tell me the quality of roads not statistics

सतना. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने रविवार को सर्किट हाउस में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी सरकार की छवि बनाने में महती भूमि निभाएं। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी कार्यों की शिकायतें प्राप्त नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री सड़कों की समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि मुझे आंकड़े मत बताएं। क्षेत्रों से काफी शिकायतें मुझे प्राप्त होती हैं। लिहाजा सड़कों की गुणवत्ता पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। इसी तरह मध्यान्ह भोजन को लेकर जिम्मेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भोजन वितरण की सतत जांच करें। शहर के एमएलबी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा गुणवत्ताहीन भोजन फेंके जाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जहां खाना बनता है वहां की नियमित जांच की जाए और स्कूलों में भी परीक्षण किया जाए। इस दौरान जिपं सीईओ ऋजु बाफना सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रामपुर की धीमी प्रगति पर असंतोष

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने निर्माणाधीन कार्यों में गति लाने तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिपं सीईओ ने आवास योजना के काफी समय से लंबित पड़े कामों को भी तेजी से पूरा कराने की जानकारी दी साथ ही जो काम नहीं हो पा रहे हैं उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने की बात कही। बताया कि इसका नतीजा यह है कि जो अभी तक काम नहीं कर रहे थे वे भी अब तेजी से काम करने लगे हैं। इस पर मंत्री ने जिपं सीईओ की तारीफ की और कहा कि प्रदेश के बेहतर अफसर आपके पास हैं लिहाजा कामों में गति लाएं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी कार्यों की जनपदवार समीक्षा के दौरान रामपुर बघेलान के कार्यों में गति नहीं पाए जाने पर अंसतोष जताया। पेंशन के मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा कि इसकी सतत समीक्षा हो और कोई भी पात्र वंचित नहीं रहना चाहिए।
एमडीएम में रेग्युलर निरीक्षण करे टीम

बैठक में मंत्री ने एमएलबी विद्यालय में गुणवत्ताहीन भोजन सप्लाई का विषय उठाया और कहा कि इस घटना से साबित हो रहा है कि एमडीएम सेल रेग्युलर विजिट नहीं कर रही है। घटना के संबंध में जिपं सीईओ ने संबंधित संस्था को नोटिस दिये जाने की बात कही। इस पर मंत्री ने कहा कि अगर संस्था सही काम नहीं कर रही है तो उसे बदल दें। कहा, प्रदेश में कहीं बच्चे अपना खाना नहीं फेंक रहे हैं लेकिन यहां ऐसा मामला आ रहा है को चिंतनीय है। इसलिये संबंधित अमला इस दिशा में गंभीरता दिखाए।
आपकी सड़कों की गुणवत्ता अच्छी नही

पीएम रोड की समीक्षा में बताया गया कि 2019 किलोमीटर की 618 सड़के पूरी हो चुकी हैं। 1743 किलोमीटर की 491 किमी सड़के निर्माणाधीन हैं। 111 सड़कों का डामरीकरण होना है। इस पर मंत्री ने कहा कि आंकड़े मुझे मत बताइए। आपकी सड़कों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। रोज खबरें आती हैं। जहां गांव में जाओ वहां शिकायत होती है। इसलिये गुणवत्ता पर ध्यान दें और अच्छी सड़कें बनाएं। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार सही काम नहीं कर रहा उन पर कार्रवाई करें।
आंकड़ें अच्छे लेकिन फील्ड में स्थिति दूसरी

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 90 से 98 फीसदी शौचालयों का काम पूरा हो गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि आंकड़ों तो आदर्श स्थितियों वाले हैं लेकिन फील्ड में स्थितियां अलग हैं। तब जनपद सीईओ ने बताया कि जो पुराने शौचालय है उनमें जरूर कुछ दिक्कतें हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य शौचालयों की उपयोगिता होना चाहिए। लिहाजा जागरुकता अभियान में भी जोर दें। जिपं सीईओ ने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। गांवों के शासकीय भवनों में लोक चित्रों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश दिए जा रहे हैं। मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपने मुख्यालय पर रहें। अभी शिकायतें हैं कि अधिकारी कर्मचारी अप डाउन कर रहे हैं। इससे कार्य प्रभावित होते हैं।
एनआरएलएम के कामों में जनप्रतिनिधियों से मिलें

एनआरएलएम के कामों की समीक्षा के बाद मंत्री ने प्रभारी अधिकारी से कहा कि आपके लोग जनप्रतिनिधियों से मिलते नहीं है। बताया कि चित्रकूट विधायक बता रहे थे कि पहचानते तक नहीं। इसलिये जनप्रतिनिधियों से मिलिए, उन्हें फील्ड में ले जाइये।
नदी पुनर्जीवन प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण

बैठक में जिपं सीईओ ने उचेहरा विकासखंड में बरुआ नदी को सदानीरा बनाने वाले नदी पुनर्जीवन प्रोजेक्ट का विस्तृत वर्णन पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से किया। पूरे प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही यहां काम शुरू हो जाएंगे। मंत्री ने प्रोजेक्ट पर संतुष्टि जताई।