
The deadly fire in the home the 9 cattle of the village burnt alive
सतना। उचेहरा थाना के बंदरहा गांव में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस हादसे में जहां ९ मवेशी धू-धूकर जलते हुए राख हो गए। वहीं कई घर भी प्रभावित हुए है। बताया गया कि बंदरहा गांव में आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि एक के बाद एक घर जलने लगे। जब तक पीडि़त परिवार के जिम्मेदार कुछ समझ पाते तब तक कच्चे घरों के छप्पर जलने लगे। आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने शोर मचाया तो गांव वाले एकत्र हुए।
कोई घर से बाल्टी लेकर दौड़ा तो कई लोग पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया। इधर, तुरंत मामले की जानकारी थाना पुलिस सहित फायर बिग्रेड को दी गई। हालांकि न तो पुलिस के जिम्मेदार मौके पर पहुंचे और न ही फायर बिग्रेड आया। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। भीषण आग की लपटों से दो-तीन परिवारों के घर जल गए है। पशु चिकित्सक और हल्का पटवारी ने पंचनामा में पांच नग बकरा-बकरी व चार नग बछड़े के मौत की पुष्टि की है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे रामबिहारी पिता गिरधर दहायत निवासी बंदरहा रघुवंशी टोला के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ देर बाद आग पड़ोसी के घर को भी आग ने चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटों को बढ़ता देख पूरा गांव एकत्र हो गया। पूरे गांव में हाय तौबा की स्थितियां बन गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास चालू किया। लेकिन तब तक रामबिहारी का पूरा घर खाक हो चुका था। हादसे में घर के अंदर बंधे मवेशी चपेट में आ गए। जो पूरी तरह जलकर राख बन गए।
ये घर हुए प्रभावित
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक और हल्का पटवारी ने रामबिहारी पिता गिरधर दहायत के घर के पांच नग बकरा-बकरी व चार नग बछड़ों की मौत की जानकारी दी है। वहीं पड़ोसी ललन प्रसाद पिता गया प्रसाद दहायत का घर व खाद्यान सामग्री प्रभावित होना बताया है।
Published on:
16 Jun 2018 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
