13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा महिला और कम उम्र के लड़के की इस प्रेम कहानी को पढ़कर आपका हृदय भी पिघल जाएगा!

पति बाहर रहकर करता था मजदूरी, इधर पत्नी को हो गया दो लोगों से प्यार

2 min read
Google source verification
the story of true love

the story of true love

सतना। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक शादीशुदा महिला और कम उम्र के लड़के की प्रेम कहानी सामने आई है। बताया गया कि कुछ माह पहले एक महिला ने पति के बाहर रहने का भरपूर फायदा उठाया। पहले सामाजिक मयार्दाओं को तोड़कर अपने से ऊंची जाति के युवक से कई बार संबंध बनाई। जब इतने में भी दिल नहीं भरा तो अपने से आधी उम्र के भतीजे को प्रेम जाल में फंसा लिया।

धीरे-धीरे भतीजे से रोजाना संबंध बनाना उसकी आदत बन गई। एक दिन भतीजे से संबंध बना ही रही थी कि अचानक पुराना प्रेमी आ धमका। उसको ये बात खटक गई और उसने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या कर दी। दूसरे दिन पुलिस ने शव बरामद कर हत्या की तहकीकात शुरू की तो प्रेम-प्रसंग की कहानी समझ में आई।

इस तरह शुरू हुई प्रेम कहानी
पुलिस ने बताया कि महुअरिया गांव निवासी राधा साकेत पति राजेश 26 वर्ष घर में दो बच्चों के साथ रहती थी। महिला का पति रीवा में रहकर मिस्त्री का कार्य करता था। इसी बीच महिला का संबंध गांव के ही प्रदीप सिंह उर्फ रिंकू पिता भूपेंद्र बहादुर परिहार से हो गया। जो कई महीनों तक चला। फिर बाद में महिला का अवैध संबंध भतीजे बसंत साकेत पिता राममिलन 17 वर्ष से हो गया। 25 जून की रात्रि प्रदीप ने बसंत साकेत को राधा साकेत के साथ संबंध बनाते देख लिया।

लगा दबाकर की हत्या
प्रदीप ने आव न देखा ताव बसंत पर हमला बोल दिया। फिर राधा ने प्रदीप के साथ मिलकर युवक का तौलिया से गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत होने पर शव को घर के पीछे फेंक दिया। इधर सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम कराया।

महिला का गांव में कई लोगों के साथ संबंध
पहले से ही पुलिस को आभास हो गया कि ये हत्या है। लेकिन पुलिस को सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार था। पीएम रिपोर्ट आते ही हत्या की पुष्टि हुई तो पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। विवेचना में पता चला कि उक्त महिला का गांव में कई लोगों के साथ संबंध था। इसलिए हत्या की सुई महिला के इर्द-गिर्द घूमने लगी।

कड़ाई से पूछताछ में उगल दी कहानी
कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कहानी उगल दी। राधा ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसका प्रदीप और बसंत के साथ अवैध संबंध थे। पुलिस ने आरोपी राधा साकेत व प्रदीप के खिलाफ भादवि की धारा 302, 201, 34 व प्रदीप सिंह के खिलाफ उक्त धारा के साथ एसटीएससी के तहत मामला पंजीवद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।