सतना। बजाज फायनेंस कंपनी में काम करने वाले नौजवान शिवम नौकरी के दबाव को नहीं झेल पाया और फांसी के फंदे से झूल कर आत्म हत्या कर ली। शिवम ने फंदे पर झूलने से पहले अपनी कंपनी के दो अधिकारियों पर टारगेट का जबरिया दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसमें एक मैनेजर स्तर का कर्मचारी है। आत्महत्या के ठीक पहले शिवम ने अपने मोबाइल में बनाए वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि टारगेट का अनावश्यक दबाव देकर परेशान किया जा रहा था। देर रात आत्महत्या की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो यहां जमावड़ा लग गया। आनन फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर घटना से नाराज परिजनों और लोगों ने शिवम के शव को फायनेंस कंपनी के ऑफिस के सामने ले जाकर प्रदर्शन किया। कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर कहा गया कि आओ अब टारगेट पूरा करवा लो। हालांकि मौके पर काफी संख्या में पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया। उधर समाचार लिखे जाने तक कंपनी का ऑफिस नहीं खोला जा सका था और दरवाजे पर ताला लटका रहा।