
The young man reached to buy scooty with 43 thousand coins
सतना. धनतेरस में खरीददारी का ट्रेंड होता है और लोग इस दिन खरीददारी करना शुभ मानते हैं। इस दौरान सर्राफा, बर्तन, कपड़े और वाहन आदि की खरीददारी करते हैं। अवसर को देखते हुए व्यवसायी कई ऑफर भी देते हैं। ऐसे में सतना शहर में स्कूटी की खरीददारी चर्चा का विषय बन गई है। सिंधी कैम्प निवासी मनोज गुप्ता धनतेरस के दिन स्कूटी खरीदने के लिये 83 हजार रुपये के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंच गए। एजेंस संचालक ने उनसे सिक्के लेकर स्कूटी की चाबी सौंपी। इस दौरान सिक्के गिनने में 3 घंटे का समय लग गया।
पन्ना नाका स्थित डीलर कृष्णा होंडा में शुक्रवार को मनोज गुप्ता स्कूटी की कीमत के सिक्के लेकर पहुंच गए। दो झोलों में सिक्के लेकर पहुंचे मनोज ने जब एजेंसी संचालक को सिक्के दिखाते हुए स्कूटी खरीदने की बात कही तो वहां मौजूद स्टाफ के पसीने छूट गए। बाद में संचालक आशीष पुरी सिक्के लेकर स्कूटी देने पर अपनी सहमति जताई। फिर शुरू हुआ सिक्के गिनने का क्रम। यहां का स्टाफ सिक्के की गिनती में जुट गया। तीन घंटे बाद जब गिनती पूरी हुई तो मनोज को स्कूटी की चाबी सौंपी गई।
पहली बार पूरी राशि सिक्कों में ली
आशीष पुरी ने बताया कि पहले भी लोग सिक्के लेकर वाहन लेने आते रहे हैं। तब वे 5 से 10 हजार रुपये तक के सिक्के लाते थे। लेकिन यह पहला मौका था जब कोई ग्राहक वाहन की पूरी कीमत के अर्थात 83 हजार रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा।
5 और 10 के थे सिक्के
बताया गया है कि ग्राहक मनोज जो सिक्के लेकर आया था वह सभी 5 और 10 रुपये के थे। एजेंसी की अकाउंट शाखा में पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर सिक्के गिनने का काम किया गया। लेकिन अब जिस तरीके से मामल चर्चा में हैं तो वे भी खुश हैं।
Updated on:
26 Oct 2019 07:45 pm
Published on:
26 Oct 2019 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
