15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश की 60 विधानसभाओं के मतगणना चक्र में आ सकती है कमी

300 से ज्यादा मतदान केन्द्र वाली विधानसभाओं में बढ़ाई जा सकती हैं टेबल रामपुर बाघेलान और मैहर में 14 की जगह 18 टेबल करने का प्रस्ताव भेजा

2 min read
Google source verification
elect.jpg

सतना। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार के विधानसभा चुनाव की मतगणना सहज तरीके से कराने के साथ ही समय पर परिणाम लाने के लिए 300 से ज्यादा मतदान केन्द्र वाली विधानसभाओं में मतगणना टेबल बढ़ाने की व्यवस्था दी है। लेकिन इसके लिए पहले संबंधित विधानसभाओं में टेबल बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होगी। मध्यप्रदेश में 60 विधानसभाएं ऐसी हैं जहां मतदान केन्द्र 300 से ज्यादा है। अगर यहां के जिला निर्वाचन अधिकारी चाहें तो आयोग से इस संबंध में अनुमति ले सकते हैं। सतना जिले की दो विधानसभाओं मैहर और रामपुर बाघेलान इस श्रेणी में आने के कारण यहां से टेबल बढ़ाने की अनुमति मांगी गई है।

14 मतदान केन्द्रों का होता है एक चक्र

सामान्य तौर पर विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई जाती है। इन 14 टेबलों में 14 मतदान केन्द्रों की मतगणना की जाती है। इस हिसाब से मतगणना का एक चक्र निर्धारित होता है और हर चक्र में 14 मतदान केन्द्रों की गिनती होती है। आखिरी चक्र में जरूर कुछ केन्द्र कम होते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने पाया कि कई विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों की संख्या 300 से ज्यादा है। लिहाजा यहां पर 22 चक्रों में मतगणना पूरी हो पाती है और चुनाव परिणाम आने में काफी समय लग जाता है। लिहाजा आयोग ने यह निर्देश दिए हैं कि जिस विधानसभा में 300 या उससे ज्यादा मतदान केन्द्र हैं और मतगणना कक्ष में टेबल बढ़ाने की व्यवस्था है तो वहां 18 टेबल लगाई जा सकती है। लेकिन ऐसा करने से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी अनुमति भारत निर्वाचन आयोग से लेनी होगी।

मध्य प्रदेश में यह है स्थिति

मध्यप्रदेश की 60 विधानसभाएं ऐसी हैं जिनके मतदान केन्द्रों की संख्या 300 से ज्यादा है। लिहाजा यहां मतगणना कक्ष में जगह होने पर टेबल बढ़ाने की अनुमति मिल सकती है। सात विधानसभाएं तो ऐसी हैं जहां पर साढ़े तीन सौ से ज्यादा मतदान केन्द्र हैं। इनमें लखनादोन में 407, गोविन्दपुरा में 373, घोड़ा डोंगरी में 365, इंदौर-5 में 364, बुधनी में 363, झाबुआ में 356 और क्योलारी में 353 मतदान केन्द्र हैं। लखनादौन में तो 14 टेबलों के आधार पर 30 राउण्ड के बाद नतीजें मिलेंगे।

सतना से भेजा गया प्रस्ताव

सतना जिले की रामपुर बाघेलान विधानसभा में 307 मतदान केन्द्र हैं और मैहर में 295 मतदान केन्द्र हैं। यहां के मतगणना कक्ष में टेबल बढ़ाने की पर्याप्त क्षमता है। लिहाजा सतना जिले से मैहर और रामपुर बाघेलान विधानसभा में 14 के स्थान पर 18 टेबल लगाने की अनुमति मांगी गई है।