2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा: ट्रक की टक्कर लगने के बाद चकनाचूर हुई कार, 2 की मौके पर मौत, यहां पढ़ें पूरा मामला

कानपुर से सतना सजावट करने आए कार सवार हुए हादसे का शिकार, बरौंधा थाना क्षेत्र महुआ डाड़ी का मामला

2 min read
Google source verification
Two Died in Truck and Car Accident in Satna Madhya Pradesh

Two Died in Truck and Car Accident in Satna Madhya Pradesh

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बताया गया कि कानपुर से सतना एक निजी होटल में सजावट करने आए कार सवार तीनों युवक लौटते समय बरौंधा थाना क्षेत्र के महुआ डाड़ी के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

पूरी कार भूसा हो गई। चालक के पीछे वाली सीट पर बैठे युवक के शव के चीथड़े उड़ गए है। इस हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने बिरला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है। जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया है।

हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस ने अंकित गुप्ता (टप्पू) की मदद से सतना अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों का पीएम पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर, थाना पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबक करीब आठ बजे अचिन गुप्ता 32 निवासी ग्वालियर, अनुभव गुप्ता पिता स्व. ओमप्रकाश 36 निवासी कानपुर और एक अन्य युवक कार क्रमांक-यूपी 78 एफ 6040 से सतना-नागौद फिर सिंहपुर-कालिंजर के रास्ते कानपुर जा रहे थे। जैसे ही कार बरौंधा थाना क्षेत्र के महुआ डाड़ी के पास पहुंची तो चालक ने टर्न में नियंत्रण खो दिया। जिससे सामने आ रहे ट्रक क्रमांक-एमपी 19 एचए 3951 से भीषण टक्कर हो गई। बताया गया कि टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। यू पूरा हादसा आमने-सामने से हुआ है। टक्कर ड्राइवर की साइट से हुई है। इसलिए ड्राइवर सहित पीछे की सीट पर बैठा युवक चपेट में आ गए और दुर्घटना का शिकार हो गए है।

suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika

इनकी हुई मौत
अंकित गुप्ता (टप्पू) ने पत्रिका को बताया कि हादसे के शिकार युवक उमा रिसोर्ट में डेकोरेशन करके वापस कानपुर जा रहे रहे थे। जिसमें दुर्घटना के समय अचिन गुप्ता 32 निवासी ग्वालियर की मौके पर मौत हो गई। वहीं इलाज के लिए सतना लाते समय रास्ते में अनुभव गुप्ता पिता स्व.ओमप्रकाश 36 निवासी कानपुर ने दमतोड़ दिया है। जबकि ड्राइवर के बगल में बैठा युवक बाल-बाल बच गया है। घटनास्थल से राहगीरों ने सबसे पहले अंकित गुप्ता को सूचना दी। सूचना के बाद अंकित गुप्ता ने थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया है। मृतकों का पीएम पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर, थाना पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika