28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल की लड़की को घसीटकर इमारत में ले जाकर दो लोगों ने किया गैंगरेप, बड़ी बहन ने बचाई जान

बहन के साथ हो रही हैवानियत का पता चलते ही भागकर मौके पर पहुंची बड़ी बहन और दरिंदों से भिड़ गई, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, पीड़िता का परिचित है एक आरोपी।

2 min read
Google source verification
satna.jpg

सतना में एक 13 साल की लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया। आरपियों में से एक लड़की का परिचित है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता को पकड़कर घसीटते हुए एक सुनसान इमारत में ले गए थे जहां उसके साथ हैवानियत की। पीड़िता के साथ मौजूद लड़की भागकर किसी तरह उसके घर पहुंची और परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी जिसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन भागते हुए मौके पर पहुंची और छोटी बहन की आबरू लूट रहे दरिंदों से भिड़ गई और छोटी बहन की जान बचाई।

बाजार से लौटते वक्त घसीटकर ले गए दरिंदे
घटना बुधवार शाम की है 13 साल की नाबालिग लड़की अपनी दो सहेलियों के साथ बाजार गई थी और वहीं से लौटते आते वक्त एक सहेली अपने घर चली गई। बाकी बची दोनों लड़कियां अपने घर आ रही थीं इसी दौरान रास्ते में दो युवकों ने उन्हें रोका। क्योंकि पीड़िता आरोपियों में से एक को जानती थी इसलिए वो उससे बात करने लगी इसी दौरान दोनों युवकों ने उन्हें पकड़ा और घसीटकर अपने साथ पास के ही सुनसान इलाके में इमारत में ले गए। पीड़िता की सहेली ने किसी तरह खुद को आरोपियों की पकड़ से छुड़ाया और मौके से भाग निकली।

यह भी पढ़ें- रातभर पति के शव से बातें करती रही महिला, सुबह पता चला सोते-सोते उजड़ा सुहाग


बड़ी बहन ने दरिंदों से बचाई छोटी बहन की जान
आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागी लड़की भागते हुए सीधे पीड़िता के घर पहुंची और परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया। छोटी बहन के साथ हो रही हैवानियत का पता चलते ही बड़ी बहन भागते हुए मौके पर पहुंची और छोटी बहन की आबरू लूट रहे दरिंदों से भिड़ गई। बड़ी बहन ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था और शोर मचाया लेकिन इससे पहले की मदद के लिए दूसरे लोग पहुंच पाते आरोपी उसे धक्का देकर भाग गए। पीड़ित बच्ची को लेकर परिजन घटना के बाद पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

देखें वीडियो- पुलिस को देखकर कूलर में छिप गया चोर