23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैरिज गार्डन में दूल्हे ने ट्रेक्टर से मारी ग्रेंड एंट्री, हर किसी की टिक गईं निगाहें

Unique wedding: आगे ढोल-डीजे पर नाचते बाराती और पीछे खुद ट्रेक्टर चलाते हुए दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा..।

2 min read
Google source verification
satna

Unique wedding: हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है, शादी को यादगार बनाने के लिए पैसा भी पानी की तरह बहाया जाता है। इसी बीच मध्यप्रदेश में सतना में हुई एक शादी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इस शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए घोड़ी, बग्घी या किसी महंगी कार नहीं बल्कि ट्रेक्टर लेकर पहुंचा। शहर के मैरिज गार्डन में हुई शादी के दौरान जब दूल्हा ट्रेक्टर लेकर पहुंचा तो सभी की निगाहें मानो उसी पर टिक गईं।

ट्रेक्टर से दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा

सतना जिले के नागौद के सेमरी गांव के रहने वाले सुजीत सिंह की शादी 21 जनवरी को धूमधाम से अकौना साठिया गांव की रहने वाली अर्पणा सिंह के साथ संपन्न हुई। शादी का कार्यक्रम नागौद शहर के एक मैरिज गार्डन में किया गया था। इस शादी में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे सुजीत का अंदाज चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल सुजीत ट्रेक्टर पर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे थे और जब मैरिज गार्डन में ट्रेक्टर पर सवार होकर दूल्हा बने सुजीत पहुंचे तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं।


यह भी पढ़ें- एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना


किसान का बेटा हूं- सुजीत

ट्रेक्टर पर बारात निकालने और दुल्हन लेने जाने के अनोखे अंदाज के बारे में जब दूल्हे सुजीत से बात की गई तो उन्होंने बड़े ही सहज अंदाज में बताया कि वो किसान के बेटे हैं और खेती-किसानी व ट्रेक्टर ही उनकी पहचान है। उन्होंने अपनी पहचान को बढ़ावा देने के लिए ट्रेक्टर पर बारात निकाली थी। ट्रेक्टर पर सवार दूल्हे सुजीत का लोगों ने वीडियो भी बनाया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


यह भी पढ़ें- होटल के कमरा नंबर 301 में गर्लफ्रेंड के साथ था, शराब पी..शक्तिवर्धक दवा ली और फिर…