
सतना. सतना के मैहर में गुरुवार दोपहर जनपद कार्यालय में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों व अन्य लोगों की सांसें उस वक्त हलक में अटक गईं जब एक शख्स अपने गले में रस्सी का फंदा बांधकर दफ्तर की छत पर चढ़ गया। छत पर चढ़ा व्यक्ति ने छत पर बने पिलर से रस्सी का एक सिरा बांध दिया और फांसी लगाने की धमकी देने लगा। काफी देर तक मौके पर मौजूद लोग उसे समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन जब वो नहीं माना तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तब कहीं जाकर एक घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद छत पर चढ़ा व्यक्ति वापस नीचे उतरा।
दफ्तर की छत पर चढ़ा उप सरपंच,सुसाइड की धमकी
गुरुवार की दोपहर मैहर जनपद कार्यालय की छत पर चढ़कर सुसाइड की धमकी देने वाले शख्स की पहचान विनोद यादव के तौर पर हुई है। विनोद यादव मैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुगड़ी का उप सरपंच है। विनोद यादव गले में फांसी का फंदा डालकर जनपद पंचायत की छत पर जा पहुंचा था तथा छत के पिलर से रस्सी बांधकर फांसी पर झूलने की धमकी दे रहा था। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह विनोद को समझाकर करीब एक घंटे बाद सकुशल नीचे उतार लिया। लगभग 1 घंटे तक चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे के दौरान सभी की सांसें हलक में अटकी रहीं।
देखें वीडियो-
भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई न होने से था नाराज
उपसरपंच विनोद यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत घड़ी में सरपंच एवं सचिव द्वारा बंदरबांट कर व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है, जिनमें कई मामलों पर जांच एवं रिकवरी आदेश भी जारी है। किंतु आज तक पैसे की वसूली नहीं हो पाई है। इन्हीं मांगों को लेकर लगातार उपसरपंच द्वारा विभिन्न अधिकारियों एवं ऑफिसों के चक्कर काटे जा रहे थे किंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही थी एवं कोरा आश्वासन दिया जा रहा था तो वहीं विनोद यादव का यह भी आरोप है कि उसे कई प्रकार की धमकियां दी जा रही थी। कुछ लोगों के द्वारा एसटी एससी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी जा रही थी। विनोद के कहे अनुसार इन्हीं सब मामलों से दुखी होकर आज उन्होंने यह कदम उठाया। मैहर SDM ने कहा है कि जिन मामलों को उपसरपंच द्वारा उठाया जा रहा है उनमें जांच की जा रही है, जांच की जानकारी उपसरपंच से भी साझा की जाएगी।
देखें वीडियो-
Published on:
03 Aug 2023 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
