16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC RESULT 2022 : ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल करने वाली स्वाति शर्मा की Success Story

UPSC RESULT 2022: तीसरे अटेम्प्ट में मैहर की रहने वाली स्वाति शर्मा ने हासिल की 15वीं रैंक...

2 min read
Google source verification
swati_sharma.jpg

सतना. यूपीएससी 2022 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के सतना जिले की स्वाति शर्मा ने यूपीएससी 2022 में देशभर में 15वां स्थान हासिल किया है। स्वाति मूल रूप से सतना जिले के मैहर के भटनवारा की रहने वाली है। स्वाति ने बचपन से ही जबलपुर में रहकर पढ़ाई की। स्वाति के पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। स्वाति ने दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार में ये सफलता हासिल की है।

पापा का सपना पूरा करने बनीं IAS
देशभर में 15वीं रैंक हासिल करने वाली स्वाति शर्मा की सफलता ने पूरे देश में सतना और मैहर जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया है। एक छोटी सी जगह से निकलकर देश के इतने बड़े एक्जाम में 15वीं रैंक हासिल करने वाली स्वाति बताती हैं उनके दादा जी जबलपुर कलेक्ट्रेट में लिपिक थे। वो दादा जी के साथ जबलपुर में ही रहती और पढ़ाई करती थीं। उन्होंने जबलपुर से इंजीनियरिंग की। स्वाति के पिता धनेन्द्र शर्मा ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं और उनका सपना था कि स्वाति आईएएस बने। स्वाति कहती हैं कि वो मम्मी-पापा हमारे लिए बहुत कुछ करते हैं, मुझे लगा कि मैं उनके लिए कुछ करूं इसलिए इंजीनियरिंग करने के बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारियां शुरु कीं और दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार में अब कामयाबी हासिल हुई।

महिलाओं के लिए काम करने की इच्छा
पत्रिका से बात करते हुए स्वाति शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने सोसायटी में गरीबों और औरतों की हालत देखी तो उन्हें लगा कि महिलाओं के लिए कुछ करना चाहिए। प्राइवेट जॉब करके मैं उनके लिए उतना कुछ नहीं कर पाती जितना कि प्रशासनिक अधिकारी बनकर कर पाऊंगी। अगर मैने एक इंसान का भी बेहतर कर पाई तो लगेगा कि मेरा जीवन सफल हो गया। स्वाति ने आगे बताया कि जब भी वो कहीं पर भी महिलाओं पर डोमेस्टिक वायलेंस होते देखतीं थीं तो सोचती थीं कि काश वो कुछ कर पातीं लेकिन इसके लिए अथॉरिटी चाहिए थी। क्योंकि अथॉरिटी के बगैर कुछ कहती तो कोई नहीं सुनता।

असफलता के वक्त मां ने बढ़ाई हिम्मत
स्वाति ने बताया कि मां ममता शर्मा ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया। पिता काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते थे तो मां ही हर वक्त ख्याल रखती थीं। पिछली बार जब इंटरव्यू में असफल हुई तो मां ने ही संभाला और फोन कर कहा रोना नहीं और मेहनत करना तुम ये कर सकती हो। हर कदम पर मां ने हिम्मत बढ़ाई और आज माता-पिता के आशीर्वाद से ये सफलता मिली है। स्वाति ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि मेहनत करते रहे, मेहनत का फल जरुर मिलेगा। कितनी भी बार असफलता मिले हार न मानें। मेहनत करते रहें।

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2022 : यूपीएससी का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर्स की लिस्ट