1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भविष्य निर्माताओं का सम्मान

दौसा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर सोमवार को जिलेभर में भविष्य बनाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
dausa teacher honor.jpg

dausa teacher honor.jpg

दौसा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर सोमवार को जिलेभर में भविष्य बनाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षा विभाग ने जिला व उपखण्ड स्तर पर समारोह आयोजित किए तथा स्कूल लेवल पर भी कार्यक्रम हुए।

खेड़ला खुर्द स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इसमें विधायक शंकरलाल शर्मा ने कहा कि बालकों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में होता हैं।

राज्य सरकार ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर दायित्व याद दिलाने का प्रयास किया है। प्र्रभारी शासन सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा शिक्षकों से ही मिलती हैं। सभी शिक्षक बच्चों को गुणात्मक व ज्ञानवर्धक शिक्षा दें। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.सी. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमवती शर्मा, उपखण्ड अधिकारी संतोष गोयल, प्रशिक्षु आरएएस रक्षा पारीक, रमसा एडीपीसी सुशील शर्मा, एसएसए एडीपीसी अशोक शर्मा, एडीईओ मनीषा शर्मा, बीईईओ बृजमोहन गुप्ता, प्रधानाचार्य रविन्द्र चतुर्वेदी, कार्यक्रम अधिकारी बलवीरसिंह गुर्जर, मुकेश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

समारोह में 70 संस्था प्रधान व 135 व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक व अध्यापकों का सम्मान किया गया।

इसी प्रकार राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षक दिवस व गणेश चतुर्थी प्राचार्य अरुण जैन की अध्यक्षता में मनाई गई। छात्रसंघ अध्यक्ष राकेशकुमार मीना ने मंच संचालन किया। शाहरुख ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पानबाई मीना ने वैदिक मंगलाचरण व ज्योति चौहान ने गुरु वंदना की। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कला कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रेमसिंह ने कहा कि समय रहते लड़कियों को नहीं बचाया गया तो समाज का ताना-बाना बिखर जाएगा। उप प्राचार्य डॉ. घासीराम यादव, डॉ. बीएल बैरवा, डॉ. मंजू गुप्ता, डॉ. संबोध गोस्वामी सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।