29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘उड़ता पंजाब’ से कम नहीं है ये गांव, गली-गली में बिकता है नशा

युवाओं की रगों में धीमा जहर घोलकर जिंदगी तबाह कर रहे ड्रग माफिया...

2 min read
Google source verification
satna.jpg

सतना. सतना जिले के रेगांव विधानसभा क्षेत्र के करसरा गांव की स्थिति वर्तमान में उड़ता पंजाब फिल्म से कम नहीं है। सिंहपुर थाना के इस क्षेत्र में सक्रिय ड्रग माफिया युवाओं के खून में धीमा जहर घोलकर उनकी जिंदगी तबाह कर रहा है। करसरा गांव नशे की सिरप एवं नशे की गोलियों का गढ़ बच चुका है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे गांव के युवा नशे की चपेट में आकर अपनी जिंदगी और परिवार का भविष्य दोनों चौपट कर रहे हैं।

गली गली में बिकता है नशा
गांव करसरा में गली-गली नशे की शीशी और नशे की गोलियां खुलेआम बिक रही हैं। गांव में खुलेआम पहुंच रहे ड्रग का असर यह है कि लगभग 5 हजार आबादी वाले गांव के 80 फीसदी युवा चपेट में हैं। गांव में खेतों की मेड़, चबूतरों एवं बगीचों में नशा कर मदहोश पड़े युवाओं की स्थिति देख उड़ता पंजाब फिल्‍म के दृश्य नजरों के सामने घूमने लगते है। गांव में खुलेआम बिक रहे ड्रग्स पर रोक लगाने ग्रामीण कई बार पुलिस प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस ड्रग्स माफिया के सामने असहाय नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि नागौद में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। यहां पन्‍ना के सलेहा से शराब मंगाकर गांव-गांव पैकारी कराई जा रही। शराब तस्कर नागौद के अलावा जैतवारा, सिंहपुर थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार फैला रहे हैं। रसूख का संरक्षण होने के कारण पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती है।

यह भी पढ़ें-पति की हैवानियत पर पत्नी की 'रजामंदी', पीड़िता से बोली- 'मेरे पति की जरुरतों का ख्याल रख लिया करो'


बाहर से लौटे युवाओं ने शुरु किया आंदोलन
गांव की उड़ता पंजाब जैसी हालत देखकर गांव से बाहर दूसरे शहरों में रह कर नौकरी कर रहे कुछ समाजसेवी युवाओं ने गांव को नशे से मुक्ति दिलाने नशा मुक्त गांव अभियान शुरू किया है। दो दिन पूर्व शुरू किए गए नशे के खिलाफ इस जनजागरुकता अभियान में गांव के बुजुर्ग एवं महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। महिलाएं नशा मुक्त गांव के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में हिस्सा लेकर न सिर्फ युवाओं को नशा से दूर रहने की समझाइश दे रही हैं, बल्कि गांव में ड्रग्स का व्यापार करने वाले लोगों को भी एक सप्ताह के अंदर दुकान बंद करने की चेतावनी दी है। ग्रामीण करसरा बस स्टैंड सहित गली-गली नशामुक्त गांव के पोस्टर-बैनर लगाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

देखें वीडियो- भाजपा नेता ने की तहसीलदार को जलाने की कोशिश

Story Loader