
WCR GM and DRM inspection of satna railway station
सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुनील सिंह सोइन शनिवार को निरीक्षण करने सतना पहुंचे। उनके साथ जबलपुर मंडल के डीआरएम डॉ. मनोज सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वे स्टेशन परिसर में बने डीलक्स शौचालय पहुंचे। वहां गंदगी देख भड़क गए। जानकारी लेने पर अनियमितता पाई। उसके बाद शौचालय को सीज करवा दिया। साथ ही निर्देश दिया कि जब तक रिनोवेशन नहीं हो जाता, ताला नहीं खुलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनता खाना चखा, पानी टेस्ट कराने के निर्देश दिए और अन्य क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जीएम का निरीक्षण सतना में पहले से निर्धारित था। शनिवार की सुबह वे सतना पहुंच गए थे। उनका आरए कोच मालगोदाम के पास खड़ा करा दिया गया। वे कोच से सुबह १० बजे बाहर निकले। इसके बाद स्टेशन के अंदर निरीक्षण करने की बजाय सीधे सर्कुेलेटिंग एरिया पहुंच गए। उसके बाद डीलक्स शौचालय पहुंचे, वहां गंदगी देख भड़क गए। निरीक्षण के दौरान पाया कि शीट व वॉशबेसिन पुरानी है। लिहाजा जवाब तलब शुरू किया तो मौके पर मौजूद कर्मचारी जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने सीधे कहा कि डीलक्स नाम भर से कुछ नहीं होता, मापदंडों के हिसाब से इंतजाम होने चाहिए। यात्री पैसा देता है तो सुविधाएं भी बनाओ। उसके बाद उन्होंने सीज करने के आदेश दे दिए। बताया गया कि पर्यावरण मंत्रालय के अधीन डीलक्स शौचालयों का रेलवे से १५ साल का एग्रीमेंट है। शर्तों के मुताबिक शौचालय की शीट, वॉश बेसिन आदि हर छह माह में बदली जानी चाहिए, जो यहां नहीं किया गया था। डीलक्स में ताला लगने के बाद अब सर्कुलेटिंग एरिया में कोई टॉयलेट नहीं बचा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नगर निगम से शौचालय बनाने बात की जाएगी।
रेलवे कॉलोनी: टीम बनाकर 50-50 क्वॉटर्स का होगा सर्वे
जीएम और डीआरएम ने रेलवे कॉलोनी भी निरीक्षण किया। यहां पानी, सुरक्षा व मकानों की बुरी स्थिति रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी समस्या है। रेलवे कर्मियों ने जीएम को बताया कि गर्मी में पानी की किल्लत व बारिश में छत टपकना हर साल की कहानी बन चुकी है। क्वार्टर पुराने होकर रहने लायक नहीं बचे हैं। जीएम ने अधिकारियों से कहा कि टीम बनाकर ५०-५० क्वार्टर्स का सर्वे कराकर समस्या चिह्नित करो। एक-एक क्वार्टर की समस्या को दुरुस्त किया जाएगा।
रोती-बिलखती पहुंची महिला
जीएम सोइन के पास अचानक एक महिला रोती-बिलखती पहुंची। महिला ने बताया कि वो मंजू यादव है, इटावा यूपी से देवी दर्शन करने मैहर आई थी और सफर में तबीयत खराब होने के चलते सभी पैसे खर्च हो गए। महिला ने जीएम से इटावा तक ट्रेन से जाने की अनुमति मांगी। बताया गया कि आरपीएफ प्रभारी मान सिंह ने १५५ रुपए का इटावा तक का टिकट खरीद कर महिला को दिया।
... और पुरानी यादें हो उठीं तरोताजा
जीएम निरीक्षण के दौरान सबसे पहले एडीइएन राजेश पटेल के बंगला गए। बताया गया कि वे बचपन में यहां रह चुके हैं। सन् ७०-७२ के दौरान उनके पिता अटल सिंह सोइन सतना में बतौर एडीइएन पदस्थ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक एमआर मीणा, एडीइएन राजेश पटेल, एरिया मैनेजर मृत्युंजय कुमार, वाणिज्य प्रबंधक रविकांत, जीआरपी प्रभारी मान सिंह आदि मौजूद रहे।
रोज जनता खाना रखते हो या आज ही लगाया है
प्लेटफॉर्म 1 के स्टाल से जीएम सोइन ने जनता खाना मांगा। पैकेट मिलते ही खोलकर देखा और चखा। डीआरएम से भी चखने को कहा। वेंडर से पूछा कि जनता खाना रोज रखते हो या फिर आज लगा लिया है। वेंडर ने कहा रोज रखते हैं। इसके बाद एडीआरएम सुधीर गुप्ता ने वेंडर को खाने के पैसे चुकाए। यहां से आगे बढ़ते हुए जीएम ने एक वाटर वेंडिंग मशीन से पानी निकाल अधिकारियों को इसकी सेम्पलिंग कराने के निर्देश दिए।
यात्रियों की जीएम से शिकायत
प्लेटफॉर्म 1 का जायजा ले रहे जीएम के पास कुछ यात्री पहुंचे और ट्रेनों की लेटलतीफी की शिकायत करने लगे। यात्रियों ने बताया कि वे कर्मचारी हैं, जो यहां से मैहर-कटनी रोजाना अप-डाउन करते हैं लेकिन ट्रेन लेट होने से ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच पाते। बताया, मानिकपुर-कटनी डीएमयू से हर दिन कई लोग जाते हैं लेकिन इस ट्रेन के चलने का कोई ठिकाना नहीं है। आए दिन कभी दो तो कभी चार घंटे लेट रहती है। जीएम साइन ने डीआरएम डॉ. सिंह से मामला देखने को कहा।
स्टेशन पर कहां- कहां गए
सामान्य टिकटघर में काउंटर व टिकट वेडिंग मशीन में फेसिलिटेर से टिकट निकालने की प्रक्रिया पूछी
आरक्षण केंद्र में वाणिज्य अधिकारी को बुलाकर ट्रेनों की समय सारणी से प्रभावी दिनांक मिटाने को कहा
लॉबी में ड्राइवरों व गार्डों की परेशानी पूछी और सिस्टम
चेक किया
स्टेशन अधीक्षक कक्ष में एसी नहीं होने पर जल्द लगाने के निर्देश दिए
स्टेशन के पेयजल के सेम्पल की रिपोर्ट पेश
नहीं करने पर एसआई से नाराजगी जताई
वेटिंग हाल, वीआइपी वेटिंग, निर्माणाधीन वेटिंग हाल व लिफ्ट देखकर जानकारी मांगी
दोपहर 3 बजे जीएम व डीआरएम अलग-अलग ट्रेनों में सैलून से सतना से जबलपुर तक ट्रैक का विंडो निरीक्षण करने निकल गए
एक दम से बदल गया नजारा
आम दिनों में स्टेशन पर नजर नहीं आने वाले जनता खाना के पैकेट संबंधित स्टॉलों में सबसे आगे रखे नजर आए
रोजाना बिना कैप व ग्लब्ज के फूड स्टॉलों में खाना बेचने वाले वेंडरों के सिर पर सज गई सेनेटरी टोपी
ऑटोमीटिक टिकट वेंडिंग मशीन में अनाधिकृत लोगों से टिकट निकलवाने वाले सभी फेसिलिटेटर बैज सहित
तैनात दिखे
नो पार्किंग जोन व पूरे सर्कुलेटिंग एरिया में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहन गायब रहे, पूरा परिसर व ट्रैक सफाई से लकदक रहा
सभी स्टेशनों पर बनेंगे विकलांगों के लिए टॉयलेट
जीएम सुनील सिंह सोइन व डीआरएम डॉ. मनोज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रेल सेफ्टी सहित रेलवे का पूरा जोर स्वच्छता पर है। अभियान चलाकर सभी स्टेशन व ट्रेन में साफ-सफाई पर विशेष फोकस है। जोन के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रेलवे दिव्यांग टॉयलेट बनाएगा। यह काम २ अक्ूटबर तक कर लिया जाएगा। नंदा देवी एक्सप्रेस को सतना तक लाने, रीवा-बिलासपुर को दुर्ग तक बढ़ाने के सवाल पर कहा कि यदि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मांगों का मसौदा रेलवे को देते हैं तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
Published on:
29 Jul 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
