18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

हम जीना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका… हमे जलाया न जाए

भाई की शादी में घर आया था प्रेमी

Google source verification

सतना। हम जीना चाहते थे… साथ रहना चाहते थे… लेकिन नियति ने मजबूर कर दिया… हमे जलाया न जाए… हमारे शव मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए एक साथ रखा जाए… ये आखिरी अल्फाज उस प्रेमी जोड़े के थे जो उन्होंने आत्महत्या के पहले डायरी के कोरे पन्नों पर लिखे थे। प्रेमी प्रेमिका आपस में रिश्तेदार थे। प्रेमिका अपने साथी युवक के बड़े भाई की साली थी। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन परिजनों की रजामंदी नहीं मिलने से शुक्रवार को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बड़े भाई की साली से हुआ प्यार
घटना मध्यप्रदेश के सतना जिले की है। बडे भाई की साली का घर में आना जाना होने की वजह से युवक को युवती से प्यार हो गया। आपस में मुलाकातें हुई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। युवती नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद सतना शहर के एक कॉलेज से बीएड कर रही थी। युवक हिमांचल प्रदेश में प्राइवेट जॉब कर रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे।
भाई की शादी में घर आया था युवक
फरवरी माह में युवक अपनी भाई की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर हिमांचल प्रदेश से अपने घर बगहाई आया था। कुछ दिन बिताने के बाद वह तीन दिन पहले घर से हिमांचल प्रदेश जाने की बात कह कर निकला। लेकिन हिमांचल प्रदेश न जाकर सतना में सिद्धार्थ नगर स्थित अपनी प्रेमिका के पास पहुंच गया। यहां प्रेमिका एक किराए का कमरा लेकर रह रही थी। यहां दोनों साथ रहे। शुक्रवार को दोनों ने आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के पहले भाई को किया फोन
शुक्रवार की शाम को लगभग 4 बजे युवक ने अपने भाई को फोन कर अपने और अपनी प्रेमिका के आत्महत्या करने की जानकारी देते हुए फोन काट दिया। भाई ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह बेअसर रही। फोन कटने के बाद भाई तत्काल सतना के लिये निकला। जब वह सिद्धार्थ नगर स्थित घर पहुंचा तो पाया कि यहां दरवाजा अंदर से बंद है। आनन फानन में डाल 100 को फोन किया। पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया। जब ये अंदर पहुंचे तो यहां सामने खौफनाक मंजर था।
प्रेमिका का शव बिस्तर पर तो प्रेमी फंदे में झूलता मिला
पुलिस जब अंदर पहुंची तो यहां प्रेमी युगल के शव मिले। प्रेमी का शव फांसी के फंदे में लटक रहा था। प्रेमिका का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उसके गले के नीचे गोली लगने का निशान था। प्रेमी के पैरों के पास कट्टा पड़ा मिला। वहीं डायरी में इनका लिखा सुसाइड नोट भी मिला।
पहले प्रेमिका को लगी गोली
डायरी में लिखे सुसाइड नोट को सही माने तो पहले प्रेमिका की मौत गन शॉट से हुई है। डायरी में लिखे अनुसार जो प्रथम दृष्टया युवक द्वारा लिखा प्रतीत होता है, उसमें लिखा है कि ‘… उसने मुझसे शूट करने को बोला… मैने मना कर दिया… वो पकड़ कर शूट करवा ली… अब हम दोनों दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। हम दोनों के पास कोई रास्ता नहीं है। ‘
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकार मिलते ही कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद शवों को पोस्ट मार्टम के लिये भिजवा दिया है। मौके पर मिला कट्टा, सुसाइड नोट लिखी डायरी सहित अन्य वस्तुएं जब्त कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है। गोली लड़की ने खुद मारी या प्रेमी ने मारी यह जांच का विषय है। अन्य तथ्यों की भी जांच की जाएगी।
लगा रहा मजमा
सिद्धार्थ नगर में जनशिक्षण संस्थान में कार्यरत ज्ञानेंद्र मिश्रा व स्वास्थ्य विभाग की मीडिया अधिकारी गीता मिश्रा के घर स्थित किराये के मकान में घटना की जानकारी मिलने पर तमाशबीनों का मजमा लगा रहा। मृतकों के परिजन भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए थे। इनके परिजनों की हालत काफी खराब थी। परिजनों के चेहरे पर प्रेमी युगल की शादी की रजामंदी न देने का अफसोस भी झलक रहा था।