
weather forecast today madhya pradesh
सतना। विंध्य क्षेत्र में बुधवार की देर रात आए तेज अंधड़ और बारिश ने हालात अस्त-व्यस्त कर दिए। कई घरों के टीन टप्पर उड़ गए। आंधी-तूफान की तबाही से जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली को मिलाकर हजारों पेड़-पौधे धरासाई हो गए है। बारिश के कारण शहर में गांव तक ब्लैक आउट की स्थितियां बनी हुई है। बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान खरीदी केंद्रों में रखे गेहूं को हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 10 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं भीग गया है। अंधड़ के दौरान स्थिति यह रही की रात को सफर कर रहे वाहनों ने अपने वाहन किनारे खड़े कर दिए।
तेज आंधी के कारण 2 की मौत
सतना जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आंधी-तूफान के कारण दो लोगों के मौत की खबरें आ रही है। बताया गया कि पहला हादसा नागौद थाना के घुराहटी गांव में हुआ। जहां घर की छत (टीन शेड) और फिर युवक हवा में उठ गया। देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजकुमार कुमार कुशवाहा 35 वर्ष की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरा हादसा उचेहरा थाना अंतर्गत इचोल गांव में हुआ। जहां 5 वर्षीय महक कोरी की सोते समय पेड़ में दबने से मौत हो गई। वहीं उसकी 9 वर्षीय बहन रोशनी कोरी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। उचेहरा पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
खाट सहित उड़ा युवक
इसी तहर अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम ओबरा में आंधी तूफान से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया कि गौरव नाम का युवक अपनी घर की छत पर खाट बिछाकर सो रहा था। देर रात अचानक आई आंधी-तूफान से खाट सहित उड़ गया। छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन में भर्ती कराया गया। जहां देर रात प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
खरीदी केन्द्रों में 80 फीसदी गेहूं भीगा
बताया गया कि अचानक देर रात आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला चालू हो गया था। जिससे कोटर खरीदी केंद्र में 70 फीसदी और माधवपुर में 80 प्रतिशत से ज्यादा फसल भीग गई है। जबकि नागौद मंडी में किसानों का बिका हुआ गेहूं भी भीग गया। नागौद मंडी में पूरी जगह पानी भरा हुआ है। इसी तरह जिले के अन्य खरीदी केन्द्रों से गेहूं भीगने की खबरें आ रही है। समय पर उठाव न होने के कारण खरीदी केन्द्रों में नंबर का इंतजार कर रहे किसान के सपनों पर पानी फिर चुका है।
सीधी में मकान की छत गिरी
सीधी जिले में तेज हवा से कई मकानों के सीटें उड़ गई तो कई पौधे व बिजली पोल व केबिल टूटकर तितर-बितर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात तूफानी हवा से रामपुर नैकिन तहसील के खैरा गांव का विश्वकर्मा परिवार सीट युक्त कच्चे मकान में सो रहे थे। तभी तूफान के कारण सीट युक्त छत गिर गया। जिसमे राजनीति विश्वकर्मा पिता रामशेवक विश्वकर्मा 26 वर्ष के शिर में गंभीर चोट व सुबेदार पिता वंशारूप विश्वकर्मा का हाथ फैक्चर हो गया है। दोनों घायलों के 108 इमरजेंसी वाहन से गंभीर हालत में सुबह रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भरा पानी, लाखों का सामान खराब
सीधी जिले के हनुमानगढ़ स्थित भानू कॉम्पलेक्स तेज बारिश का शिकार हो गया। बताया गया कि सड़ककिनारे एक कमरे में सजी डीजे सेट व इलेक्ट्रॉनिक दुकान के उपकरण पानी में नष्ट हो गई। तेज बारिश से नाली में कचरा पटने के कारण पुष्पेंद्र यादव व मुडकाटी यादव की दुकान में पानी भर गया। जिसमे लाखों की सामग्री खराब हो गई। अन्य क्षेत्रों में भी बारिश से नालियां जाम हो गई है।
रीवा में गरीब के घर में गिरा पेड़
रीवा जिले में तेज तूफान और बारिश से आलमगंज गांव में एक गरीब का घर पेड़ गिरने से धराशाई हो गया। बताया गया कि आलमगंज के वार्ड क्रमांक-2 में समन कुम्हार, लेखूलाल कुम्हार, बैजनाथ कुम्हार, विजयलाल कुम्हार, रामसेवक कुम्हार एवं बेवा पार्वती कुम्हार, बेवा बदरी पति स्व. छोटेलाल के घर पर लिप्टिस और नीम के पेड़ गिर गया। पीडि़त परिवार के पास अब पुन: मकान को खड़ा करने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। बाल-बच्चे पूरी तरह से खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गए है। परिवार के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घर बनाए जाने के लिए पूरी तरह से मदद करें। जिससे फिर से इन गरीबों को छाया नसीब हो सके।
Published on:
03 May 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
