
चलती ट्रेन में अचानक महिला को उठा लेबर पेन, फिर GRP की महिला टीम ने बोगी में कराई डिलीवरी
सतना. मुम्बई से पटना की ओर जा रही ट्रेन में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा और उसकी मां सकुशल हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर जैसे ही महिला को लेकर पेन की जानकारी रेलवे को लगी तो तत्काल रेलवे की ओर से RPF और GRP की महिला टीम ट्रेन में चढ़ा और समय कम होने के कारण बोगी के अंदर ही साड़ी से घेरा बनाकर महिला की डिलीवरी कराई। महिला ने एक सेहतमंद बेटे को जन्म दिया। इसके बाद रेलवे की ओर से जच्चा और बच्चा को सतना जिला अस्पताल के प्रसूता विभाग में भर्ती कराया गया है। वहीं, चिकित्सकों की मानें तो मां-बेटा दोनों स्वस्थ हैं। स्थितियां सामान्य होने पर दोनों को डिसचार्ज किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, नाजनीन परवीन नामक महिला अकेले गया स्थित अपने ससुराल जा रही थी। महिला मुम्बई से पटना के बीच चलने वाली लोक मान्य तिलक की ट्रेन नंबर-86010 से पटना जाने के लिए बैठी थीं। पटना शहर में उतरकर महिला गया के लिए रवाना होती। लेकिन, इससे पहले ही महिला को सतना रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले लेबर पेन शुरू हो गया। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इसकी जानकारी ट्रेन में तैनात टीटी को दी। टीटी ने भी स्टेशन आने से पहले ही इसकी सूचना RPF को दी।
टीम ने इसलिए लिया ट्रेन में डिलीवरी कराने का फैसला
हालांकि, महिला की स्थिति का पता चलते ही रेलवे ने उसे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कर ली थी। लेकिन, ट्रेन के सतना रेलवे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते महिला का लेबर पेन बढ़ गया। इसके बाद RPF-GRP की महिला टीम के साथ रेलवे मेडिकल स्टाफ ट्रेन में महिला को लेने पहुंचे तो वहां उसकी स्थिति उन्हें कुछ ठीक नहीं लगी। इसपर, RPF और GRP की महिला टीम ने महिला की डिलीवरी ट्रेन में ही कराने का निर्णय लिया। गर्भवती महिला के लिए एक सुरक्षित स्थान स्थापित करने के लिए चारों तरफ चादर से ढंका गया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के की महिला टीम ने रेलवे के मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर महिला की डिलीवरी कराई। महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया और अब दोनों मां-बेटे सतना जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां से ठीक लगने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
