29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएस में कमाई दौलत, शोहरत और यहां आकर करने लगा यह

यूएस में कमाई दौलत, शोहरत और यहां आकर करने लगा यह

2 min read
Google source verification
Yeh Duniya ka sabse bada chor american chor indian chor kaise hoti hai

Yeh Duniya ka sabse bada chor american chor indian chor kaise hoti hai

सतना। दुनिया के सबसे अमीर देश यूएस में एक युवक ने खूब दौलत और शोहरत कमाई। दौलत और शोहरत कमाने के बाद जब वह अपने वतन वापस लौटा तो एक हादसे ने उसकी मनोदशा ही बदल दी। जब खुद की जेब से महंगा मोबाइल फोन चोरी हुआ तो एक युवक ने दूसरों का फोन चोरी करना शुरू कर दिया। उसे ऐसी लत लगी कि फिर उसने सतना से कटनी के बीच यात्री ट्रेन में वारदातें शुरू कर दीं। यह कोई सामान्य चोर नहीं है। बल्कि अमेरिका से लौटने के बाद इस युवक ने चोरी शुरू कर दी। जब इसी बदमाश ने रेलवे परिसर में चोरी के मोबाइल फोन बेचने की कोशिश की तो खबर पाते ही राजकीय रेल पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

घेराबंदी कर पकड़ा
जीआरपी उप थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से खबर मिली थी कि टैक्सी स्टैंड में एक युवक महंगे मोबाइल फोन बेच रहा है। सूचना पर एएसआई गोविंद त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक संजय मांझी, आरक्षक दयाचंद तिवारी, गणेश तिवारी, गौरव ने घेराबंदी कर मोबाइल फोन बेचने वाले युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने खुद को रविकांत मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा (25) निवासी रजरवार थाना कोटर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पांच महंगे मोबाइल फोन समेत 10 मोबाइल बरामद हुए।

ऑर्ट ऑफ लिविंग से नाता
जीआरपी उप थाना प्रभारी तिवारी ने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपी रविकांत ने खुलासा किया है कि वह चार महीने पहले ही अमरीका से लौटा है। वहां रविशंकर महाराज की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से जुड़ा रहा। अमरीका से आने के बाद यहां काम की तलाश में था तभी उसका मोबाइल फोन चोरी हुआ। इसके बाद से ही वह चोरी करने लगा।

दो महीने पहले चोरी
जीआरपी की पूछताछ में आरोपी रविकांत ने बताया कि दो महीने पहले बस स्टैंड से उसका एंड्राइड मोबाइल फोन चोरी हो गया था। इसके बाद से ही उसने ठान लिया था कि वह किसी भी हाथ में मोबाइल फोन नहीं रहने देगा। वह मोबाइल फोन चोरी करने लगा। आरोपी ने बाबूपुर में किराए से कमरा लिया है। उसने सतना से कटनी के बीच का रेल टिकट बनवाया है। इसलिए रात को गुजरने वाली यात्री ट्रेनों से मोबाइल फोन चोरी करने लगा। आरोपी अधिकांश रीवा से नागपुर जाने वाली ट्रेन के यात्रियों को निशाना बनाता था। अब आरोपी के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के मालिकों के बारे में सायबर सेल की मदद से पता लगाया जा रहा है।

क्यों बना चोर
गांव वालों ने बताया कि उसने यूएस में जो भी दौलत कमाई उससे सबसे पहले शहर में एक प्लाट लिया। फिर उसी घर में निर्माण कराने लगा। लाखों रुपए गृह कार्य में खर्च होते गए। इसी बीच उसका वीजा कैंसिल हो गया और वह इंडिया लौट आया। यहां लौटने पर उसके द्वारा पिता जी को दी गई पूरी रकम खर्च हो गई थी। इसीलिए वह एक अच्छी नौकरी की तलाश में था। लेकिन उसका आई फोन चोरी हो गया और उसकी मनोदशा बिगड़ गई।