scriptबिना बैंक गारंटी दिये युवाओं को मिलेगा लोन, जानिए क्या है सरकार की ये लाभकारी स्कीम | youth will get loan without giving bank guarantee | Patrika News

बिना बैंक गारंटी दिये युवाओं को मिलेगा लोन, जानिए क्या है सरकार की ये लाभकारी स्कीम

locationसतनाPublished: Apr 06, 2022 02:28:15 pm

Submitted by:

Faiz

प्रशासन ने योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण राशि के चेक सौंपे।

News

बिना बैंक गारंटी दिये युवाओं को मिलेगा लोन, जानिए क्या है सरकार की ये लाभकारी स्कीम

सतना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का जिले में सीधा प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि, योजना में युवाओं को बैक गारंटी नहीं देनी होगी।

सरकार युवाओं की ओर से गारंटी लेगी। जिन परिवारों की वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक है, उनके युवा इस योजना में ऋण प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत युवाओं को विनिर्माण, व्यवसाय और सेवा क्षेत्र के लिए 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

कलेक्ट्रेट में वर्चुअल असारण के दौरान कलेक्टर अनुराग सी, नगर निगम तन्‍बी हुड्डा, जिला पंचायत डॉ परीक्षित राब, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताग्रकार, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र आर.एल पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह उपस्थित थे। इस दौरान योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण राशि के चेक सौंपे गए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89q6ln
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो