2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : व्यापारी के दिनदहाड़े गोली मारकर 4 लाख लूटे, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, यहां जाने पल-पल का घटनाक्रम

4 Lakh Robbery in Sawai Madhopur : दिन दहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं उसके पास से चार लाख रुपयों से भरा थैला लूट कर ले गए। जयपुर एसएमएस में अस्पताल में घायल व्यापारी की मौत हो गई

3 min read
Google source verification
ROBBERY

Rajasthan : व्यापारी के दिनदहाड़े गोली मारकर 4 लाख लूटे, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, यहां जाने पल-पल का घटनाक्रम

सवाईमाधोपुर।

सवाईमाधोपुर जिले ( sawai madhopur news in hindi ) के खण्डार कस्बे में सोमवार सुबह दिन दहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं उसके पास से 4 लाख रुपयों से भरा थैला लूट ( 4 Lakh robbery in rajasthan ) कर ले गए। हालांकि लुटेरों को बहरावण्डा खुर्द से दौलतपुरा की तरफ झरेल के बालाजी के रास्ते में केथोदा खातौली कोटा गांव में ग्रामीणों ने पकड़ा लिया। बाद में पुलिस की हवाले किया।

खण्डार थाना पुलिस ने बताया कि लुटेरों के फायर करने से काडू उर्फ लीलाधर गर्ग (50) पुत्र भैंरूलाल गर्ग निवासी छापर कॉलोनी खण्डार की मौत हुई है। आरोपी उसके पास से चार लाख रुपयों से भरा थैला भी लूट ले गए। हालांकि पुलिस ने लोगों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने देर शाम तक नामों का खुलासा नहीं किया था।

ये है पूरा मामला... ( Sawai Madhopur Traders Robbery Case )

प्रत्यक्षदर्शी सोनू सिंघल, मनोज कुमार शर्मा, रणवीर आदि ने बताया कि कस्बे में मंडी व्यापारी दिलीप गर्ग के भाई काडू उर्फ लीलाधर गर्ग सोमवार को कस्बे में पंचायत समिति कार्यालय के सामने स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से करीब 4 लाख रुपए निकाल कर बड़े भाई की दुकान पर आ रहा था। तभी शुक्ला तिराहे से दो नकाबपोश बाइक सवार युवक लीलाधर पर नजर बना कर उसके साथ-साथ चलने लगे। ज्यों ही व्यापारी का भाई दुकान के सामने सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी करने लगा, त्यों ही नकाबपोश युवक व्यापारी के भाई से राशि का बैग छीनने लगे। विरोध करने पर युवकों ने व्यापारी के भाई को गोली मार दी और राशि से भरा बैग लेकर भाग गए। मौके पर ही लोगों ने व्यापारी के भाई को संभाला। नकाबपोश युवकों के पीछे ग्रामीण दौड़े, लेकिन युवक वहां से बहरावण्डाखुर्द कस्बे की ओर भाग गए।

वारदात से पहले पूछा रास्ता

ग्रामीणों ने बताया कि घटना से पहले दो नकाबपोश युवक बाइक लेकर कस्बे में राउमावि में पास वाली दुकानों से बोहना गण्डावर का रास्ता पूछ रहे थे। युवक करीब 9.30 बजे लोगों से जानकारी ले रहे थे। व्यापारी के भाई को युवकों ने करीब 10.30 बजे गोली मारकर रुपए छीन लेने की वारदात को अंजाम दिया।


कस्बे में दहशत का माहौल

कस्बे में इतनी बड़ी घटना हो जाने से दहशत का माहौल बन गया। व्यापारियों ने मिलकर कस्बे में आए दिन होने वाली चोरियों के विरुद्ध पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। बैंक से दुकान के बीच आधा किमी का फासला था बैंक व दुकान के बीच करीब आधा किमी का फांसला है। लीलाधर के बैंक के घुसने से निकलने से पहले ही लुटेरे पूरी रैकी कर ली थी। जैस ही वह बाइक पर सवार हुआ तो शुक्ला तिराहे से लुटेरे भी पीछे हो लिए। जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा लूट की वारदात को अंजाम दिया।


लोगों पर भी तान दी थी बंदूक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरों ने लीलाधर के पेट में दो फायर किए। जबकि एक फायर ऊपर से निकल गया। इस बीच फायर की आवाज सुनकर लोग बीच बचाव करने के लिए आगे बढ़े तो लुटेरों ने उन पर भी बंदूक तान दी थी। इससे लोग पीछे हट गए और वे मौके से भाग गए।


रास्ते में किए हवाई फायर, बाइक फंसी तो पकड़े गए

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराई। आरोपी बहरावण्डा खुद से दौलतपुरा और फिर झरेल के बालाजी के रास्ते में केथोदा खातौली कोटा चम्बल के रास्ते में पहुंचे। वहां कुछ लोग पत्थर तोड़ रहे थे। उनको डराने एवं रास्ते से हटाने के लिए हवाई फायर किए। इस बीच उनकी बाइक वहां पर पत्थरों में फंस गई। लोगों ने उनको पकड़ लिया। पुलिस पीछा करते हुए पहुंच गई और उनको पकड़ा।


यहां जाने वारदात का पल-पल का घटनाक्रम

- 10.00 बजे बैंक पहुंचा था लीलाधर गर्ग।
- 10.25 पर बैंक से 4 लाख लेकर निकाला।
- 10.30 बजे आरा मशीन मोहल्ला दुकान पहुंचा।
- 10.32 पर पीछे से आए दो नकाबपोश ने लूटकर गोली मारी।
- 10.35 पर लोगों ने गर्ग को संभाला और सीएचसी खंडार ले गए।
- 11.05 पर प्राथमिक उपचार कर समा रैफर कर दिया था।
- दोपहर 1 बजे सवाईमाधापुर जिला अस्पताल पहुंचे।
- 1.30 बजे जयपुर के लिए रैफर कर दिया।
- 2.00 बजे दो लुटेरों को केथोदा खातौली कोटा में पकड़ा।
- 3.10 पर जयपुर एसएमएस में अस्पताल में घायल व्यापारी की मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग