2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर अब तक 8 लोग गिरफ्तार, बड़ा गांव कहार का मामला

फलसावटा ग्राम पंचायत में नाम निर्देशन पत्र वापसी का मामला, बड़ा गांव कहार का मामला

2 min read
Google source verification
राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर अब तक 8 लोग गिरफ्तार, बड़ा गांव कहार का मामला

8 people arrested

मलारना डूंगर. ग्राम पंचायत बड़ा गांव उर्फ कहार में मतदानकर्मियों से मारपीट कर मत पेटी व ईवीएम छीन ले जाने के मामले में पुलिस ने एक औ हारे हुए सरपंच प्रत्याशी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सरपंच प्रत्याशी दिलखुश पुत्र गन्दोड़ मीना निवासी बड़ा गांव उर्फ कहार, कुंजी लाल पुत्र मीठा लाल मीना, राधेश्याम पुत्र मूल चंद मीना निवासी बड़ा गांव भड़कोली है। उक्त मामले में पुलिस अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पुलिस अभी भी एक ईवीएम कंट्रोल यूनिट की तलाश के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पांच को जेसी, तीन को पीसी

रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार देशराज पुत्र मीठलाल मीना, सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत बड़ा गांव उर्फ कहार मेघरा पुत्र मीठालाल मीना, मस्तराम पुत्र मीठा लाल, सुरेन्द्र पुत्र राधेश्याम मीना निवासी बड़ा गांव भड़कौली, शेर सिंह पुत्र लड्डू लाल मीना निवासी बड़ा गांव उर्फ कहार को समोवार को बौंली न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिया। जबकि रविवार रात गिरफ्तार आरोपी सरपंच प्रत्याशी दिलखुश पुत्र गन्दोड़ मीना निवासी बड़ा गांव उर्फ कहार, कुंजी लाल पुत्र मीठा लाल मीना, राधेश्याम पुत्र मूल चंद मीना निवासी बड़ा गांव भड़कौली को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

यह है मामला

गौरतलब है कि 22 जनवरी को ग्राम पंचायत बड़ा गांव उर्फ कहार में पंच-सरपंच का मतदान समाप्त होने के बाद शाम 6 बजे बाद सरपंच परिणाम घोषित कर रिर्टनिंग अधिकारी रजन सिंह ने विजेता सरपंच को शपथ दिला कर रवाना कर दिया था। इसके बाद लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर चुनाव में पराजित हुए 19 सरपंच व एक पराजित महिल सरपंच के ससुर सहित लगभग 150 लोगों ने मतदान केन्द्र पर पथराव कर अन्दर प्रवेश किया। इसके बाद मतदान कर्मियों पर हमला कर मत पेटी सहित इवीएम मशीनें। मतदान संबंधित सामग्री व रिकार्ड तथा मतदान कर्मियों के सामान भी छीन कर ले गए थे। घटना को लेकर रिर्टनिंग अधिकारी रजन सिंह ने मलारना डूंगर थाने पहुंच कर सभी हारे हुए सरपंच सहित लगभग 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।


इनका कहना है...
अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो मत पेटी, एक ईवीएम कंट्रोल यूनिट व दो ईवीएम बैलट यूनिट बरामद हो चुकी हैं। एक ईवीएम कंट्रोल यूनिट की अभी तलाश कर रहे हैं। कुछ लोगों को अभी भी पूछताछ के लिए हिरासत में रखा है।
भोजाराम, थानाधिकारी, मलारना डूंगर


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग