
बहाव क्षेत्र में लोगों को रेस्क्यू करती टीम। फोटो: पत्रिका
Sawai Madhopur Heavy Rain: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। ऐसे में एसडीआरएफ की टीमें भराव क्षेत्र में फंसे लोगों को बचाने के लिए जुटी हुई है। भारी बारिश व जलस्रोतों में उफान के बीच सवाईमाधोपुर जिले में एक ही दिन में 95 लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसके साथ ही 49 मवेशियों को भी जलभराव से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में अलग-अलग टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इनमें राजबाग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने पर 30 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं लटिया नाले का पानी घर में भरने के कारण गणेश नगर से एक महिला व दो पशुओं का रेस्क्यू किया गया।
सवाईमाधोपुर जैन मंदिर के पास लटिया नाले का पानी आ जाने से एक वृद्ध महिला व तीन व्यक्तियों सहित एक पशु का रेस्क्यू किया गया। सवाईमाधोपुर राजनगर कॅरियर प्वॉइंट स्कूल के पास से 4 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया।
वहीं, घरों में पानी भरने पर हम्माल मोहल्ले से 15 व्यक्तियों एवं मिर्जा मोहल्ले से 1 गर्भवती महिला का रेस्क्यू किया। ग्राम गम्भीरा में लोकेश मीना के परिवार के 10 व्यक्तियों एवं 8 पशुओं का रेस्क्यू किया गया। खण्डार की ग्राम मेई कलां में 20 व्यक्तियों एवं 40 बकरियों का रेस्क्यू किया गया।
भाड़ौती कस्बे के मुख्य बाजार की दुकानों में बारिश का पानी भर गया। वहीं गंभीरा गांव के बैरवा बस्ती में जीतू बैरवा पुत्र रामजीलाल बैरवा का कच्चा मकान गिर गया। पीड़ित जीतू बैरवा ने बताया कि दो साल पहले उसके पिताजी का देहांत हो गया था। उसके बाद से वे दो भाई माता के साथ कच्चे मकान में रह रहे हैं। लेकिन बारिश से यह भी गिर गया। उन्होंने पंचायत प्रशासन से आवास योजना में भूखंड देने की मांग की। वहीं तेज बारिश से निगोह नदी में पानी की अधिक आवक से भाड़ौती से बड़ागांव कहार का संपर्क कट गया। इसी प्रकार लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर स्थित रसूलपुरा गांव में हाईवे की दोनों तरफ पानी बह रहा है।
Published on:
31 Jul 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
