3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दिनदहाड़े महिला की निर्मम हत्या, दोनों पैर काटकर ले गए चांदी के कड़े

बामनवास थाना क्षेत्र के जाहिरा गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। जहां अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी और उसके पैरों से चांदी के कड़े लूट ले गए।

2 min read
Google source verification
crime news

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखंड के जाहिरा गांव में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला की हत्या कर दी और उनके जेवरात लूट लिए। मृतका की पहचान उर्मिला मीणा के रूप में हुई है। घटना दोपहर करीब 12 बजे घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला के दोनों पैर काट चांदी के कड़े निकाल लिए और गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। कड़े करीब डेढ़ किलो वजनी बताए जा रहे है। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। उन्होंने जाहिरा बस स्टैंड पर मृतका का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव का माहौल है।

पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। इस बीच जयपुर से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जो घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

मृतका उर्मिला मीणा के परिवार में शोक का माहौल है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिला रहा है और उनसे शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। आगे की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस मामले में अधिक जानकारी साझा कर सकती है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग