scriptएबीवीपी ने किया क्लीन स्वीप, छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित, पीजी कॉलेज में लहराया परचम | ABVP did clean sweep, student union election result declared | Patrika News

एबीवीपी ने किया क्लीन स्वीप, छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित, पीजी कॉलेज में लहराया परचम

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 11, 2018 09:50:44 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

www.patrika.com/rajasthan-news

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर मुख्य बाजार में विजयी उम्मीदवारों को जुलूस निकालते समर्थक।

सवाईमाधोपुर. छात्र संघ चुनाव के तहत मंगलवार को मतगणना के परिणाम घोषित हुए। शहीद कैप्टेन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के चारों पदों पर एबीवीपी का कब्जा रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरलाल मीणा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दिनेशचंद मीणा को 891 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी उम्मीदवार लोकेश मीणा को 792 मत मिले। ऐसे में दिनेशचंद मीणा 99 मतों से विजयी रहे। इसी प्रकार महेन्द्र कुमार बैरवा को 175, नमोनाराण मीणा को 161, दीपक कुमार गुर्जर को 95, धर्मरत्न आकोदिया को 31 मत मिले।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर अजय जैलिया को 704 मत मिले। प्रतिद्वंद्वी अम्बुजाक्ष सिंह को 463 मत मिले। ऐसे में अजय जैलिया 241 मतों से विजयी रहे, जबकि रोहित गौतम को 413 , राजकुमार मीणा को 335, रामलखन बैरवा को 199 मत मिले।

इसी प्रकार महासचिव पद पर राघवेन्द्र गौतम को 1532 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी साकिबउद्दीन को 563 मत मिले। ऐसे में राघवेन्द्र 969 मतों से विजयी रहा। इसी क्रम में संयुक्त सचिव पद पर अरविंद सैनी को 957 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी बीरबल मीणा को 468 मत मिले। ऐसे में अरविंद सैनी 489 मतों से विजयी रहा। जबकि रिंकू मीणा को 362 तथा विक्रम बैरवा को 319 मत मिले।
260 मत निरस्त
पीजी कॉलेज के प्राचार्य मीणा ने बताया कि मतदान के मतगणना में 2180 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 260 मत निरस्त हुए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए 35, उपाध्यक्ष पद के लिए 66, महासचिव के 85 तथा संयुक्त सचिव के लिए किए गए मतदान में 74 मत निरस्त पाए गए।
विजयी जुलूस निकाला
मतगणना के बाद कॉलेज प्रशासन ने ज्यों ही छात्रसंघ के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस उपाधीक्षक शहर सौरभ तिवारी व कोतवाली थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने विजयी उम्मीदवारों को मतगणना कक्ष से सीधे अलग-अलग पुलिस वाहन में बैठाकर उनके घर पर छोड़ा। बाद में विजयी उम्मीदवार अहिंसा सर्किल स्थित एबीवीपी कार्यालय पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने विजयी उम्मीदवार को बजरिया के मुख्य बाजार में विजयी जुलूय निकाला। इस दौरान उन्होंने आतिशबाजी भी की।
नाम प्राप्त मत
दिनेशचंद मीणा 891

लोकेश मीणा 792
महेन्द्र कुमार बैरवा 175

नमोनाराण मीणा 161
दीपककुमार गुर्जर 95

धर्मरत्न आंकोदिया 31

अजय जैलिया 704
अम्बुजाक्ष सिंह 463

रोहित गौतम 413
राजकुमार मीणा 335
रामलखन बैरवा 199

राघवेन्द्र गौतम 1532
साकिबउद्दीन 563

संयुक्त सचिव
अरविंद सैनी 957

बीरबल मीणा 468
रिंकू मीणा 362

विक्रम बैरवा 319

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो