
समाज की सभी शाखाएं आए एक मंच पर
सवाईमाधोपुर.डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) जिला शाखा का नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी सम्मान समारोह व जिला वार्षिक अधिवेशन गत दिनों हम्मीर सर्किल स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया । जिला अध्यक्ष योगेश जौलिया ने बताया कि मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह एवम अध्यक्षता जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने की ।अजाक के जिलाध्यक्ष योगेश जैलिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों ने भगवान बुद्ध और बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर के पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की । प्रवक्ता रामसिंह जाटव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में अजाक का परिचय व संघ के द्वारा किए जा रहे समाज हितैषी कार्यों से सदन को अवगत करवाया गया । मुख्य अतिथि सत्यवीर सिंह ने उपस्थित अनुसूचित जाति समाज की विभिन्न इकाइयों की एकता पर बल दिया ।उन्होंने बताया कि जब तक समस्त अनुसूचित जाति समाज एक मंच पर नहीं आएगा तब तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति शोषित रहेगा । वर्तमान में समाज का गरीब वर्ग ही शोषित नहीं है, बल्कि पढा लिखा व कर्मचारी वर्ग भी कहीं न कहीं शोषित महसूस करता है । अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने समाज को भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने को कहा उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करने पर बल दिया । उन्होने कहा कि भारत को विश्व गुरूष् का दर्जा भगवान बुद्ध की शिक्षा के प्रचार प्रसार के कारण ही दिया गया है । जिला महासचिव दामोदर लाल बैरवा ने बताया कि अतिथियों ने अजाक जिला शाखा के द्वारा 5 वर्ष के लिए गोद लिए 7 गरीब बच्चों सरोज महावर , वर्षा कुमारी वर्मा ए हर्षिता महावर ,रोशनी वर्मा , विजय कुमार वर्मा , विष्णु बैरवा, विशाल बैरवा ;प्रत्येक को 2500 रुपए का चैक 2022 की प्रथम किश्त छात्रवृत्ति का भेंट किया किया । इसके बाद अनुसूचित जाति समाज की विभिन्न सरकारी सेवा मे जैसे राजस्थान प्रशासनिक सेवा एतहसीलदार सेवा , चिकित्सा सेवा , पुलिस सेवा , रेलवे , बिजली विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों में चयनित 110 प्रतिभाओं को अतिथियों ने भगवान बुद्ध की तस्वीर , प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में पूरनमल बेरी, डॉ भूदेव वर्मा , तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा, एसियाराम बैरवा, ए मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा ए उपनिदेशक कृषि अमरसिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा व नाथूलाल खटीक , सुनील नरवाल , डॉ गणपत वर्मा, डॉ. उमेश जाटव , डॉ. हेमलता टटवाल आदि मौजूद थे।
Published on:
05 Jan 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
