सवाईमाधोपुर. सवाई माधोपुर शहर के मुख्य चार मार्गो पर नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे चार प्रवेश द्वारों के नामकरण को लेकर भाजपा व कांग्रेस के बीच चल रहे वाक युद्ध के बीच गुरुवार को सवाई माधोपुर भाजपा द्वारा सर्किट हाऊस में प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बताया कि सवाई माधोपुर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है और काँग्रेस का ही सभापति है। जिसके चलते काँग्रेस बोर्ड द्वारा स्थानीय विधायक दानिश अबरार के दबाव में नगर परिषद द्वारा शहर के प्रमुख चार मार्गो पर बनाए जा रहे प्रवेश द्वारों का नामकरण कर दिया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को दो प्रवेश द्वारों के नामकरण पर कोई आपत्ति नही है मगर अन्य दो प्रवेश द्वारों के नाम करने पर गहरी आपत्ति है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा चार प्रवेश द्वारों के नाम कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला प्रवेश द्वार एकैप्टन छुट्टन लाल प्रवेश द्वार एभारत जोड़ो प्रवेश द्वार व डॉण् अबरार अहमद प्रवेश द्वार रखा गया है। भाजपा को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व कैप्टन छुट्टन लाल प्रवेश द्वार नामकरण से कोई आपत्ति नही है पर विधायक के दबाव में आकर नगर परिषद द्वारा एक प्रवेश द्वार का नाम भारत जोड़ो प्रवेश द्वार व दूसरे का नाम विधायक के पिता डॉ. अबरार अहमद के नाम पर करने से कड़ी आपत्ति है । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय विधायक के दबाव में नगर परिषद द्वारा रणथंभौर रोड स्थित प्रवेश द्वार का नामकरण डॉ. अबरार अहमद प्रवेश द्वार कर दिया गया एजो भाजपा सहित स्थानीय निवासी कभी बर्दास्त नही करेंगे ,उन्होंने कहा कि रणथम्भौर रोड त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाला मार्ग है और उस मार्ग से सनातनियो की व गणेश श्रद्धालुओ की आस्था जुड़ी हुई है एरणथम्भौर रोड पर बने प्रवेश द्वार का नाम श्री त्रिनेत्र गणेश प्रवेश द्वार या हम्मीर प्रवेश द्वार होना चाहिए। वहीं भारत जोड़ो प्रवेश द्वार का नाम रणथंभौर को पहचान दिलाने वाले फतेह सिंह राठौड़ के नाम पर होना चाहिए । उन्होंने कहा कि विधायक को अगर अपने पिता के नाम पर प्रवेश द्वार का नाम रखना ही है तो किसी अन्य मार्ग पर प्रवेश द्वार बना कर रखे एरणथंभौर रोड पर बने प्रवेश द्वार का नाम किसी भी कीमत पर भाजपा डॉ.अहमद के नाम पर स्वीकार नही करेगी । अगर काँग्रेस द्वारा रणथंभौर रोड पर बने प्रवेश द्वार का नामकरण त्रिनेत्र गणेश या हम्मीर द्वार नहीं करती है तो मजबूरन भाजपा सड़कों पर उतरेगी और आमजन को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करेगी । प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भैयाए सुरेश जैन ए पूर्व नगर परिषद उपसभापति कपिल जैन आदि मौजूद थे।