सवाईमाधोपुर नगर परिषद की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। रणथम्भौर सर्किल पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने शिरकत की। नगर परिषद की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम मंगलवार शाम को शुरु हुआ श। जो देर रात तक चला। इस की स्कूल बालक बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर शानदार सोलो और ग्रुप डांस प्रस्तुत किएए जिन पर सवाई माधोपुर वासी झूमते नजर आए।77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पूरी तरह देशभक्ति में डूबा हुआ दिखाई दिया। सुबह पांच जगहों पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे लगाए गए। वहीं शाम को एक शाम तिरंगे के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम के दौरान गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवाई माधोपुरए गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानटाउन की बालिकाओं ने राजस्थानी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी तरह स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरवाल के छात्र ने सोलो डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बालिका नंदनी शर्मा ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर मनमीत सिंह ने कई गानों परलाइव प्रस्तुति दी। इस दौरान शहर वासियों के साथ विधायक दानिश अबरार देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में विधायक दानिश अबरार ने इस आयोजन के लिए नगर परिषद और सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन सवाई माधोपुर में पहली बार हुआ है। जो कि एक सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीणा, नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा, उपसभापति अली मोहम्मद, सीओ ट्रैफि क शकील अहमद, गांधी दर्शन और अहिंसा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद जैन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
चार घंटे तक बनते रहे जाम के हालात लोग हुए परेशान
कार्यक्रम के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे से ही हम्मीर सर्किल के पास भीड़ जमा होने के कारण बार- बार जाम के हालात बनते रहे। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए भी अन्य मार्गो को उपयोग करनापड़ा। इतना ही नहीं मार्ग को सुचारू कराने के लिए पुलिस कर्मियोंं को भी खासी मशक्क्त करनीपड़ी।इस संबंध में कई लोगों का कहना था कि इस प्रकार बीचसडक़ पर इस प्रकार का कार्यक्रम करना और रास्ते को अवरूद्ध करना उचित नहीं है।