
अंजली राजोरिया, विशेषाधिकारी।,अंजली राजोरिया, विशेषाधिकारी।,अंजली राजोरिया, विशेषाधिकारी।
गंगापुरसिटी. आखिरकार राज्य सरकार ने गंगापुरसिटी में विशेषाधिकारी लगा दिया। राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम को जारी प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची में नवगठित गंगापुरसिटी जिले में उदयपुर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ. अंजली राजोरिया को पदस्थापित किया है। वह करौली कलक्टर अंकित कुमार सिंह की पत्नी हैं।
आईएएस अंजलि जयपुर के रहने वाली हैं। 2015 में मसूरी से ट्रेनिंग की अवधि रही। इसके बाद जुलाई 2017 में उन्होंने केन्द्र सरकार में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग नई दिल्ली में असिसटेंट सेक्रेट्री के पद की जिम्मेदारी संभाली। अक्टूबर 2017 में अंजलि उदयपुर के गोगुंदा में उपखंड अधिकारी तथा मई 2017 में अजमेर में उपखंड अधिकारी के पद पर रहीं। वे फिलहाल उदयपुर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर हैं। आईईएस में चयनित होने से पहले उन्होंने एमबीबीएस किया है। इसके बाद उन्होंने पब्लिक मैनेजमेंट में एमए किया। तीसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया।
नए जिले को लगे पंख
राज्य सरकार की ओर से बजट में गंगापुरसिटी को जिला घोषित करने के बाद गंगापुर क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल था। लेकिन गत दिनों से दूसरे चरण में जिला गठित करने की अफवाह से लोग मायूस भी नजर आए। लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से विशेषाधिकारी लगा दिए जाने के कारण जिला बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गया है। इससे अब नए जिलेवासियों को खासी उम्मीदें जग गई हैं।
अब सीमांकन का इंतजार
नवगठित गंगापुर जिले में राज्य सरकार की ओर से विशेषाधिकारी लगा दिए जाने के बाद अब लोगों को जिले के सीमांकन का इंतजार हैं। हालांकि प्रशासनिक दृष्टि से अंदरूनी रिपोर्ट जा चुकी है। इस पर राज्य सरकार के स्तर पर मंथन चल रहा है। इनमें प्रमुख तौर पर गंगापुरसिटी के अलावा वजीरपुर, बामनवास, तलावड़ा, नादौती, टोडाभीम का क्षेत्र आ सकता है।
विकास की दिशा में बढ़ेगा जिला
विशेषाधिकारी लगाए जाने के बाद अब सरकार की योजनाओं की सही तरीके और प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग होगी। साथ ही विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।
इनका कहना है
नए जिले में लगाने की बहुत खुशी हो रही है। मेरी प्राथमिकता महंगाई राहत कैम्प सहित बड़े मुद्दों पर कार्य करना रहेगा। साथ ही सरकारी योजनाओं का अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ दिलाना रहेगा।
अंजली राजोरिया, विशेषाधिकारी।
Published on:
15 May 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
