31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के भेष आए बदमाश, एटीएम काट 8 मिनट में उड़ाई 3.95 लाख की नकदी

शहर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे अज्ञात पांच-छह बदमाश एक निजी बैंक का एटीएम काट 3.95 लाख रुपए नकदी उड़ा ले गए। पुलिस ने एटीएम एवं आसपड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला।

2 min read
Google source verification
atm loot

गंगापुरसिटी। शहर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे अज्ञात पांच-छह बदमाश एक निजी बैंक का एटीएम काट 3.95 लाख रुपए नकदी उड़ा ले गए। पुलिस ने एटीएम एवं आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। लेकिन शातिर लुटेरे सीसीटीवी कैमरों में कालिख पोत गए। उन्होंने महिलाओं लिबास पहने हुए थे। इस कारण बदमाशों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है। एक्सिस बैंक प्रबंधक ने पुलिस को 3 लाख 95 हजार की नकदी पार होने की प्राथमिकी दी है। पुलिस ने धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया है।

गैस कटर से काटा एटीएम

उदेई मोड थाना पुलिस ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 2 बजकर 58 मिनट पर 5-6 बदमाश एक पिकअप से पहुंचे। उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखी नकदी पार की। बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम को करीब 8 मिनट में अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें : खाटूश्यामजी में 14.5 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर, पुलिस चौकी से 300 मीटर पर है बैंक

पुलिस गश्त के बाद दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार बैंक के एटीएम में हुई वारदात से कुछ मिनट पहले ही पुलिस का गश्ती दल यहां गुजरा था। इसके कुछ समय बाद ही एटीएम काटने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार बैंक में रात में सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। जो यह प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति लापरवाही को भी दर्शाता है।

इनका कहना है

आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक में लगे एटीएम को काटकर 3 लाख 95 हजार की नकदी पार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शीघ्र ही बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब होगी।
-राजवीर सिंह, थाना प्रभारी, उदेई मोड़, गंगापुरसिटी

Story Loader