
गंगापुरसिटी। शहर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे अज्ञात पांच-छह बदमाश एक निजी बैंक का एटीएम काट 3.95 लाख रुपए नकदी उड़ा ले गए। पुलिस ने एटीएम एवं आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। लेकिन शातिर लुटेरे सीसीटीवी कैमरों में कालिख पोत गए। उन्होंने महिलाओं लिबास पहने हुए थे। इस कारण बदमाशों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है। एक्सिस बैंक प्रबंधक ने पुलिस को 3 लाख 95 हजार की नकदी पार होने की प्राथमिकी दी है। पुलिस ने धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया है।
उदेई मोड थाना पुलिस ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 2 बजकर 58 मिनट पर 5-6 बदमाश एक पिकअप से पहुंचे। उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखी नकदी पार की। बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम को करीब 8 मिनट में अंजाम दे दिया।
पुलिस के अनुसार बैंक के एटीएम में हुई वारदात से कुछ मिनट पहले ही पुलिस का गश्ती दल यहां गुजरा था। इसके कुछ समय बाद ही एटीएम काटने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार बैंक में रात में सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। जो यह प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति लापरवाही को भी दर्शाता है।
आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक में लगे एटीएम को काटकर 3 लाख 95 हजार की नकदी पार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शीघ्र ही बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब होगी।
-राजवीर सिंह, थाना प्रभारी, उदेई मोड़, गंगापुरसिटी
Published on:
06 Feb 2025 07:09 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
