
गुडग़ांव जा रहे भाई को गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन छोडऩे के बाद एक युवक खुद दुनिया को छोड़ चला गया। इस युवक की घर लौटते समय ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्यारौली थाना वजीरपुर निवासी संतोष (22) पुत्र गोविंद जाट गुडग़ांव जा रहे भाई को रविवार रात बाइक से गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन छोडऩे आया था। घर लौटते वक्त बिनेगा गांव के पास रात करीब 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को राजकीय सामान्य चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया। सोमवार सुबह परिजनों के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
वहीं पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर ट्रक चालक नंगला ठेला, शाहपुरा जिला भरतपुर निवासी धर्मसिंह पुत्र अतरसिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
