9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीढ़ियों से छत पर चढ़ गया सांड, हैरान रह गए लोग, इसके बाद जो हुआ…

अस्पताल की छत पर चढ़ा सांड, उतरना हुआ मुश्किल

less than 1 minute read
Google source verification
अस्पताल की छत पर चढ़ा सांड, उतरना हुआ मुश्किल

अस्पताल की छत पर चढ़ा सांड, उतरना हुआ मुश्किल

बालेर । उपखंड खण्डार की ग्राम पंचायत विचपुरी गुजरान में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय की छत पर पांच दिन पूर्व एक सांड चढ़ गया। ग्रामीणों को उसे उतारना मुश्किल हो रहा है। ग्रामवासी प्रेम सिंह गुर्जर बताया कि खूब प्रयास किये पर सफलता नहीं मिली है।

इस बारे में ग्राम पंचायत प्रशासन, वन विभाग व ब्लाॅक स्तर पर सांड के उपर चढने की सूचना दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। ग्रामवासियों के सहयोग से चारा ओर पानी की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया तो अधिकारियों ने कहा कि हमारे विभाग का मामला नहीं है। ग्रामीण छेल विहारी गुर्जर, गोला गुर्जर, विष्णु गुर्जर, नवल गुर्जर, कमल गुर्जर, लाखन सिंह मीणा ने सांड को उतारने की मांग की है।

बाइक भिड़ी, चार घायल
भाड़ौती. लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर देवली गांव में दो बाइक आमने-सामने गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से घायल विकास योगी और राजेश को सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। 108 एंबुलेंस कर्मी जीशान खान व हारून बेग ने बताया कि राजेश बैरवा, लक्ष्णा पत्नी राजेश, अभिषेक निवासी देवली बाइक से खेत पर जा रहे थे। वही दूसरी बाइक पर सवार विकास योगी पुत्र जितेंद्र योगी निवासी भाड़ौती सवाईमाधोपुर से आ रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। वही दूसरी बाइक पर सवार विकास योगी पुत्र जितेंद्र योगी निवासी भाड़ौती सवाईमाधोपुर से आ रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।