scriptचुनाव आचार संहिता में सहयोग करने का आह्वान | Call to co-operate in election code of conduct | Patrika News

चुनाव आचार संहिता में सहयोग करने का आह्वान

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 12, 2018 12:29:22 pm

Submitted by:

Subhash

www.patrika.com/rajasthan-news

patrika

कलक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला में उपस्थित जिला कलक्टर व अन्य लोग।

सवाईमाधोपुर. कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर जिला कलक्टर पीसी पवन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। वहीं मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला में मीडिया के लोगों से इस संबंध में जागरूकता बनाने का आह्वान किया। जिला कलक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों से आचार संहिता में सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं राजनैतिक दल एवं प्रत्याशियों के संबंध में नियमों पर जानकारी दी। कलक्टर ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त विजिट करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई और तैयारियां करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्कवैड्स, वीडियो सर्विलांस, स्थेतिक टीम, विडियो व्यूविंग टीम और अन्य टीमों की नियुक्ति कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी प्रकार की रैली या जनसभा बिना अनुमति के आयोजित नहीं होगी। आदर्श आचार संहिता के प्रभारी एवं गंगापुर एडीएम राजनारायण शर्मा ने भी विचार रखे। विधानसभा चुनाव में वीवीपेट मशीन, फोटो वोटर स्लीप आदि का उपयोग होगा। इस मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों ने सवाल-जवाब भी किए।
प्रिटिंग प्रेस मालिकों को निर्देश
सवाईमाधोपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंिटंग प्रेस एवं मुद्रकों के साथ बैठक कर मुद्रण एवं प्रकाशन से संबंधित नियमों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंपलेट, प्रचार सामग्री एवं अन्य प्रकाशित सामग्री में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम, प्रसार संख्या का उल्लेख करने सहित अन्य नियमों की जानकारी देते हुए इनका उल्लंघन नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो