31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौथमाता के रवाना हुआ जत्था

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
पदयात्रा को रवाना करते अतिथि।

मलारना डूंगर से चौथ का बरवाड़ा के लिए पदयात्रा को रवाना करते अतिथि।

मलारना डूंगर. भजनों पर थिरकते हुए शुक्रवार को चौथ माता के दर्शनों के लिए पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। पूर्व सरपंच रामनारायण माली व समाज सेवी राधेश्याम दुबे ने मुगल कुआं स्थित मंशापूर्ण माता मन्दिर पर ध्वज पूजन के बाद पदयात्रा को रवाना किया।पदयात्रा मण्डल से जुड़े जितेंद्र सैनी ने बताया कि पदयात्रा शक्रवार रात विश्राम भगवतगढ़ में करेगी। इसके बाद शनिवार को चौथ का बरवाड़ा पहुंच कर चौथ माता के दर्शन कर भंडारा होगा। इस दौरान सुरेन्द्र सैनी, बाबूलाल सैनी, कमलेश सैनी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


नृसिंह अवतार का किया वर्णन
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित अखिल भारतीय धाकड़ समाज की धर्मशाला में चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिन रमेश शास्त्री ने भगवान नृसिंह अवतार प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भक्ति के मार्ग में बाधक बनना किसी प्रकार से उचित नहीं है। कथा के बीच में संगीत पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए।


इंडिया पोस्ट एवं पेमेन्ट्स बैंक का आगाज आज से
सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय स्तर पर शुरू होने वाले इन्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की सुविधा जिले में आमजन को मिलेगी। जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर आईपीपीबी शाखा का आगाज शनिवार दोपहर ढाई बजे होगा। डाकघर अधीक्षक आरएस मीना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल होंगे। अध्यक्षता सुरेश जैन करेंगे। वहीं सवाईमाधोपुर टाउन उपडाकघर, चौथ का बरवाड़ा उपडाकघर, बहरावण्डा खुर्द शाखा डाकघर एवं शेरपुर-खिलचीपुर शाखा डाकघर में भी आईपीपीबी सेवा केन्द्र का उद्घाटन इसी दिन होगा।


डिग्गी कल्याण पदयात्रा 5 को
बाटोदा. कस्बे से पांच सितंबर को डिग्गी कल्याण पदयात्रा रवाना होगी। यात्रा समिति के संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि पांच सितंबर को रवाना होने से पहले सभी पदयात्री सुबह दस बजे बस स्टैण्ड स्थित शिवालय पर एकत्रित होंगे। जहां ध्वज पूजन किया जाएगा।

राकेश अग्रवाल ब्लॉक महासचिव मनोनीत
बाटोदा. बाटोदा निवासी राकेश अग्रवाल को कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का ब्लॉक महासचिव मनोनीत किया है। प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार मीना ने बताया कि जिलाध्यक्ष देवपाल मीना की सहमति पर अग्रवाल को यह जिम्मेदारी दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग