scriptमुनि के चातुर्मास का समापन | Closing of Muni's Chaturmas | Patrika News

मुनि के चातुर्मास का समापन

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 11, 2018 02:48:55 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

निष्ठापन कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु।

आलनपुर के दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में चातुर्मास निष्ठापन कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु।

सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से चातुर्मास समिति के तत्वावधान में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी आलनपुर में चल रहे आचार्य सुकुमालनंदी, मुनि सुनयनंदी एवं ऐलक सुलोकनंदी के 26वें चातुर्मास का निष्ठापन (समापन) विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। चातुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री प्रवीण जैन ने बताया कि दिगम्बर जैनाचार्य सुकुमालनंदी ने श्रावकों को कहा कि धर्म के मार्ग में सदैव आगे रहना चाहिए। सच्चे देव-शास्त्र-गुरू के प्रति सदैव श्रद्धा का भाव रखते हुए मान-अभिमान छोड़कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर होना चाहिए, तब ही मानव जीवन सार्थक है। प्रवचन के बाद आचार्य ने सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य महिला-पुरूषों की उपस्थिति रही।

कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियों को लेकर चर्चा
खण्डार. रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर कार्तिक पूर्णिमा मेले के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत अनियाला में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच हरिमोहन मीणा ने की। सरपंच ने बताया कि कार्तिक मेले में दुकानों की आवंटन राशि, मेले की साफ सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। नावों के संचालन व उनकी संविदा आदि पर विचार विमर्श किया गया। कार्तिक पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले मेंं अतिथियों के आगमन व प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। सरपंच ने बताया कि पंचायत व प्रशासन को लेकर 14 नवम्बर को रामेश्वर धाम पर फिर से बैठक होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो