
प्रतीकात्मक तस्वीर
सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की लागत से बालेर-कुरेड़ी-करणपुर सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की। कुरेड़ी से करणपुर तक बनने वाली सड़क को स्टेट हाईवे 123 से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों की राह आसान होगी और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेर परिसर में आयोजित जनसभा में घोषणा की कि 10 करोड़ की लागत से बालेर-कुरेड़ी-करणपुर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही अन्य विकास कार्य गिनाए।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पानी की उपलब्धता बढाने के लिए पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी, शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर, देवास, माही, नर्मदा सहित विभिन्न परियोजनाओं पर भी तेजी से कार्य कर रही है।
सीएम ने बताया कि खंडार विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस क्षेत्र के शिवाड़ और बहरावण्डा खुर्द में 132 केवी जीएसएस की स्थापना, विभिन्न सड़कों का चौड़ाईकरण तथा बनास नदी रपट निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। खंडार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, राम जल सेतु परियोजना के तहत एनिकट निर्माण, पांचोलास से फलौदी सड़क मार्ग तथा आरसीसी कल्वर्ट ऑन कल्याणपुरा नाला विद अप्रोच सीसी रोड सहित विभिन्न निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे।
Updated on:
04 Jul 2025 01:28 pm
Published on:
04 Jul 2025 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
