
कलक्टर ने देखे कार्यालय, दिए निर्देश
गंगापुरसिटी . सवाईमाधोपुर जिला कलक्टर बनने के बाद पहली बार गंगापुरसिटी पहुंचे डॉ. एस.पी. सिंह ने शनिवार को उपखंड के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। तहसील कार्यालय में पटवारियों से बातचीत कर उन्हें बेहतर तरीके से काम करने की नसीहत दी। निरीक्षण की शुरुआत उप कारागृह से की।
उपकारागृह में जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने बंदियों से सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर जेल अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय में रिकॉर्ड रूम के साथ तहसीलदार एवं उपतहसीलदार कक्षों को देखकर तहसील के लिए नई बिल्डिंग के चल रहे काम का अवलोकन कर उसे जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड रूम के संधारण पर जिला कलक्टर ने संतोष जाहिर किया। इसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंचे और यहां हवालात, माल खाना सहित रिकॉर्ड रूम के हाल देखे।
उन्होंने थाना प्रभारी दीपक ओझा से अपराधों के ग्राफ पर चर्चा कर संतोष जताया। उन्होंने पोक्सो एवं महिला उत्पीडऩ आदि मामलों पर जानकारी लेकर हवालात में बंद लोगों से खाने-पीने और शौचालय होने संबंधी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मिनी सचिवालय में कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपकोष कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का अवलोकन कर विभिन्न जानकारी लेकर निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजनारायण शर्मा, एसडीएम बाबूलाल जाट, तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा, गिरदावर विष्णु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
पटवारियों को दी नसीहत
तहसील के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने महिला एवं पुरुष पटवारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी प्रशासन की आंख-कान के समान होते हैं। यदि पटवारी बेहतर तरीके से गांवों में काम करें तो वहां अधिकारियों को काम करने की जरूरत नहीं रहती। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बेहतर काम की बदौलत पटवारी अपने ओहदे से चलकर अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने पटवारियों को फील्ड में अच्छा काम करने की नसीहत दी।
किया उद्घाटन, खेले बैडमिंटन
मिनी सचिवालय के एक हिस्से में तैयार किए गए ‘ऑफिसर्स योगा एंड स्पोट्र्स’ क्लब का जिला कलक्टर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही बैडमिंटन कोर्ट पर उन्होंने एडीएम राजनारायण शर्मा के साथ बैडमिंटन खेलकर इसकी विधिवत शुरुआत की।
Published on:
06 Jan 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
