
सवाईमाधोपुर में संचालित शहीद कैप्टर रिपुदमनसिंह महाविद्यालय।
सवाईमाधोपुर. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित छात्र-छात्राओं के कौशल उन्नयन एवं दक्षता अभिवृद्धि सभी संकायों के लिए 3 जून से चार सप्ताह का नि:शुल्क समर कैम्प चलाया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओपी शर्मा ने बताया कि समर कैम्प के माध्यम से विद्यार्थियों मे रोजगारान्मुख कौशल दक्षता विकास एवं अभिवृद्धि हो सकेगी। इसके लिए महाविद्यालय के नवाचार कौशल एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। डॉ. शर्मा ने बताया का महाविद्यालय के छात्र-छात्रा अपना परिचय पत्र दिखाकर 13 मई तक प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इस प्रशिक्षण कैम्प में महाविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर बेसिक कम्प्यूटर एवं इंटरनेट स्किल्स, योग व ध्यान एवं सेल्फ डिफेंस से सम्बन्धित पाठ्यक्रम चुने गए है। प्रशिक्षण में चुने गये विषयों के अलावा इंग्लिश स्पोकन एवं इंटरनेट का ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र के साथ ही शत-प्रतिशत जॉब दिलाने की गांरटी रहेगी। प्रशिक्षण महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगा। इस प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय में संचालन समिति का गठन किया गया है। इसके संयोजक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, सह सयोजक डॉ. ओपी शर्मा, सदस्य डॉ. मदन मोहन महावर, डॉ. अमर नाथ अग्रवाल, डॉ. गुंजिका दुबे एवं राजेश गुप्ता को बनाया गया।
Published on:
07 May 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
