1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम, तहसीलदार एवं आयुक्त के खिलाफ थाने में परिवाद दर्ज

गंगापुरसिटी . उपखंड प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जयपुर रोड पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर एक पार्षद ने एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन एवं आयुक्त नगरपरिषद दीपक चौहान के खिलाफ थाना उदेई मोड़ में परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद में कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया है।

4 min read
Google source verification
एसडीएम, तहसीलदार एवं आयुक्त के खिलाफ थाने में परिवाद दर्ज

एसडीएम, तहसीलदार एवं आयुक्त के खिलाफ थाने में परिवाद दर्ज

गंगापुरसिटी . उपखंड प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जयपुर रोड पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर एक पार्षद ने एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन एवं आयुक्त नगरपरिषद दीपक चौहान के खिलाफ थाना उदेई मोड़ में परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद में कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया है।


परिवादी राजेश कुमार जैमिनी एडवोकेट पुत्र हरिदत्त शर्मा निवासी वार्ड नंबर तीन गणपति हॉस्पिटल के सामने ने परिवाद में आरोप लगाया है कि आराजी खसरा नंबर 214 ग्राम पंचायत मिर्जापुर वर्तमान में नगरपरिषद में समाहित है। इस भूमि पर प्रार्थी का एक भूखंड 30 गुणा 80 फीट का है। इसमें बड़ा हॉल व दो कमरे बने थे। सडक़ के सहारे वाले कमरे में प्रार्थी का ऑफिस था। यह निर्माण करीब 17 साल पूर्व का है। इसमें प्रार्थी का बिजली कनेक्शन है तथा पिछले करीब 5 साल से नगरीय विकास कर भी जमा करा रहा है। परिवाद में कहा है कि दीवानी न्यायालय द्वारा पारित आदेश अनुसार यह भूमि खातेदारी भूमि है न कि मंदिर माफी की।


नहीं दिया समय, धोखे का आरोप


परिवाद में कहा है कि शुक्रवार सुबह वह करीब 10.30 बजे वह जयपुर हाईकोर्ट में था। इस दौरान प्रार्थी की पत्नी का फोन आया कि विजेन्द्र कुमार एसडीओ, ज्ञानचंद जैमन तहसीलदार, दीपक चौहान आयुक्त नगरपरिषद व अन्य कार्मिक लवाजमे के साथ तोडफ़ोड़ को पहुंचे हैं।

मैंने पत्नी को दरखास्त देकर चार घंटे का समय मांगने के लिए कहा। परिवाद में कहा है कि मैंने फोन कर एसडीएम से कहा कि मेरे पास सारे कागजात हैं। कागजात देखने पर संतुष्ट नहीं हों तो वह निर्माण को तोड़ दें। इस पर उन्होंने समय देने की बात भी कही। परिवाद में आरोप है कि मुझे धोखे में रखकर दुर्भावनापूर्ण तरीके से निर्माण तोड़ दिया। साथ ही ऑफिस में रखे सामान को कुछ लोग ले गए।

कुछ सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। ऑफिस में लोहे के गल्ले से रखे 32 हजार रुपए के साथ अन्य खाते-बही व जरूरी कागजात भी नष्ट हो गए। परिवाद में दरखास्त देने के दौरान पत्नी से भी अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। परिवाद में कहा है कि इससे उसे करीब २० लाख रुपए का नुकसान हुआ है। परिवाद में कहा है कि पूर्व में इसको लेकर कोई नोटिस नहीं दिया गया न ही मेरा पक्ष सुना गया। ऐसे में यह परोक्ष दवाब में आकर राजनीतिक, सामाजिक दुर्भावना के कारण दुर्भावनापूर्ण तरीके से नितांत अवैधानिक व द्वेषपूर्ण कार्रवाई की है।


थाना प्रभारी ने दिया नोटिस


राजेश जैमिनी की ओर से एसडीएम, तहसीलदार एवं आयुक्त के खिलाफ दिए गए परिवाद के बाद थाना प्रभारी उदेई मोड़ ने परिवादी राजेश जैमिनी को शनिवार को ९१ सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया है। नोटिस में थाना प्रभारी ने कहा है कि आपकी ओर से एक परिवाद थाने पर पेश किया है। इसमें उपखंड अधिकारी विजेन्द्र कुमार, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन व आयुक्त नगरपरिषद दीपक चौहान द्वारा 29 नवम्बर को मकान खसरा नंबर 214 स्थित ग्राम पंचायत मिर्जापुर को जेसीबी से तोडऩा बताया गया है। आप मकान के संबंध में संपूर्ण असल रिकॉर्ड शीघ्र आज ही पेश करना सुनिश्चित करें ताकि परिवाद की जांच शीघ्र पूर्ण की जा सके।


इनका कहना है
परिवाद के साथ राजस्व रिकॉर्ड पेश नहीं किया गया था। ऐसे में परिवाद को जांच में रखा गया है। परिवादी से राजस्व रिकॉर्ड, पट्टा एवं मंजूरी आदि कागजात मांगे हैं। राजस्व रिकॉर्ड प्राप्त होने और जांच में तथ्य सामने आने पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- जगदीश भारद्वाज, थाना प्रभारी उदेई मोड़ गंगापुरसिटी


आरोप कोई कुछ भी लगा सकता है। जहां से अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं। वह रिकॉर्ड में मंदिर माफी की जमीन है और विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- विजेन्द्र कुमार मीना, उपखंड अधिकारी गंगापुरसिटी


राजनीतिक द्वेष के चलते की कार्रवाई


उपखंड प्रशासन की ओर से शुक्रवार को ध्वस्त किए गए अतिक्रमण स्थल का पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर ने अवलोकन किया। गुर्जर ने बिना नोटिस के मकानों को तोड़े जाने को गलत बताया। साथ ही सोमवार को इस मामले को लेकर उप जिला कलक्टर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।


भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक शह पर की गई है। पूर्व विधायक गुर्जर ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला कलक्टर से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की। पूर्व विधायक ने गुर्जर ने आरोप लगाया कि इस संदर्भ में उप जिला कलक्टर से बात की तो उन्होंने पूरी कार्रवाई तहसीलदार के ऊपर टालने की कोशिश की, जबकि वह स्वयं मौके पर पहुंचे थे।

पूर्व विधायक ने कहा कि यहां मकान 10 से 25 साल पुराने हैं, जिनमें लोग रह रहे हैं और बिजली-पानी के कनेक्शन हैं। पूरे प्रदेश में मंदिर माफी की जमीनों के निस्तारण के लिए पूर्व सरकार में गठित हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सरकार के पास पेंडिंग है। इस प्रकार कानून की अवहेलना निंदनीय है। पूर्व विधायक ने सोमवार को इस विषय को लेकर सुबह 11 बजे उप जिला कलक्टर कार्यालय का घेराव करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। इसमें एफआईआर कोर्ट की कार्रवाई भी शामिल है।


तहसीलदार ने भी कराया परिवाद
गंगापुरसिटी . जयपुर रोड पर मंदिर माफी की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन की ओर से उदेई मोड़ थाने में परिवाद दर्ज कराया गया है।


तहसीलदार जैमन ने परिवाद में बताया है कि ग्राम मिर्जापुर में मंदिर श्री दाऊजी महाराज की खातेदारी भूमि हाल खसरा नंबर ४०५ रकबा २.०५ हैक्टेयर स्थित है। इस भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर पुख्ता निर्माण कर लिए गए थे। अतिक्रमण को हटाने के लिए मय पुलिस जाप्ता, नगरपरिषद के कार्मिक एवं राजस्वकर्मियों की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी।

इस दौरान एक पार्षद सहित 4०-5० अन्य व्यक्ति उत्तेजित हो गए तथा अतिक्रमण को हटाने में व्यवधान पैदा करने लगे। इतने में उप जिला कलक्टर एवं पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन इन लोगों ने जेसीबी को जबर्दस्ती रोकने की कोशिश करते हुए धक्का-मुक्की, अनर्गल बयानबाजी एवं झूठे आरोप लगाकार राजकार्य में व्यवधान पैदा किया। साथ ही इनके द्वारा आइंदा देख लेने की धमकी दी। इससे अतिक्रमण हटाने में परेशानी हुई। परिवाद में पार्षद के साथ एक महिला एवं दो अन्य लोगों को नामजद किया है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग