
बालक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ
नायपुर (खण्डार). खण्डार क्षेत्र में रविवार सुबह चंबल नदी के खटकड़ घाट पर नहा रहे एक बालक को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। जानकारी के अनुसार खुशीराम (12) पुत्र रामजीलाल कीर सुबह अपने चार दोस्तों के साथ बनास नदी में नहाने गया था। तभी वहां घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया और नदी में खींचकर ले गया।
उसके दोस्तों ने उसे बाहर खींचने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उसे बाहर नहीं निकाल सके।
10 मिनट तक दोस्तों ने किया प्रयास
खुशीराम के दोस्तों ने बताया कि वह बनास नदी में नहा रहे थे। तभी खुशीराम का पैर मगरमच्छ ने पकड़ लिया। उसके दोस्तों ने बताया कि एक तरफ से मगरमच्छ पानी में खींच रहा था और दूसरी ओर से खुशी को उसके दोस्त बाहर की तरफ खींचने में लगे हुए थे, लेकिन मगरमच्छ की ताकत अधिक होने से उन्हें खुशीराम को छोडऩा पड़ा। करीब 10 मिनट तक यह संघर्ष चलता रहा।इसके बाद मगरमच्छ खुशीराम को पानी में खींचकर ले गया।
दो थाने के जवान एवं रेंज विभाग पहुंचा
प्रशासन के पहले ही ग्रामीणों ने बालक को ढूंढना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने खंडार थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बहरावंडा कला थाना पुलिस एवं रेंज खंडार व बालेर रेंज के अधिकारी एवं उप जिला कलक्टर रतनलाल अटल घटनास्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना कर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। देर शाम तक सर्च किया गया, लेकिन बालक का पता नहीं चल सका। इधर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
....
इनका कहना है
बालक को ढूंढने में एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक बालक का कोई सुराग नहीं लगा है।
रामसिंह यादव, थानाधिकारी खंडार
....
ग्रामीणों ने ही बालक को तलाश किया, लेकिन नहीं मिलने पर अधिकारियों को अवगत कराया और एनडीआरएफ टीम बुलाई गई। इसके द्वारा भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है।
देव सिंह, तहसीलदार खंडार
Published on:
13 Oct 2019 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
